Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

sheohar panchayat chunav: bihar panchayat election 2021 sheohar voting date and counting date : शिवहर में 6 चरणों में होगा चुनाव, ये रहीं तारीखें और पूरी डिटेल्स

[ad_1]

शिवहर
बिहार पंचायत चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी हो गई है। पहली बार ईवीएम से जिला परिषद मुखिया और पंचायत समिति का मतदान कराया जाएगा। जबकि बैलट पेपर से सरपंच और वार्ड सदस्य का मतदान होगा। अधिसूचना जारी होने के बाद शिवहर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम सज्जन राजशेखर के निर्देश पर जिले की 53 पंचायतों में स्वच्छ, निष्पक्ष और भयमुक्त वातावरण में पंचायत चुनाव 2021 को संपन्न कराने के लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं।


शिवहर जिले में पांचवें चरण से दसवें चरण तक यानी कुल 6 चरणों में मतदान होना तय है। सबसे पहले पांचवा चरण में शिवहर जिले की डुमरी कटसरी पंचायत से मतदान का शुभारंभ होगा। जहां 30 सितंबर से 6 अक्टूबर तक नामांकन होना है, 9 अक्टूबर को स्क्रूटनी होगी, नाम वापसी की तिथि 11 अक्टूबर तय की गई है। चुनाव चिन्ह 11 अक्टूबर को आवंटित होगा, 24 अक्टूबर को मतदान होना है और मतगणना 26 से 27 अक्टूबर को होना निश्चित है।

Bihar Panchayat Election: पटना जिले में वोटिंग और काउंटिंग का पूरा शिड्यूल जानिए

छठे चरण में जिले के पूरनहिया प्रखंड में 5 अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक नामांकन होगा, 16 अक्टूबर को स्क्रूटनी होगी, 18 अक्टूबर को नाम वापसी और उसी दिन चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे। मतदान 3 नवंबर को होगा और मतगणना 13 और 14 नवंबर को की जाएंगी।

मुजफ्फरपुर के किस प्रखंड में कब होगी वोटिंग, काउंटिंग का क्या है शिड्यूल, जानिए पूरी जानकारी

सातवें चरण के तहत शिवहर प्रखंड क्षेत्र में 19 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक नामांकन की प्रक्रिया चलेगी। स्क्रूटनी 28 अक्टूबर को होगा नाम वापसी 30 अक्टूबर को और चुनाव चिन्ह उसी दिन आवंटित किए जाएंगे। 15 नवंबर को मतदान होगा और मतगणना 17 अक्टूबर से 18 अक्टूबर तक संपन्न होंगी।

आठवें चरण के तहत तरियानी प्रखंड क्षेत्र में 21 अक्टूबर से 27 अक्टूबर तक नामांकन होंगे। स्क्रूटनी 30 अक्टूबर को होगी। नाम वापसी 1 नवंबर को और उसी दिन चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे। मतदान 24 नवंबर को होना है और मतगणना 26 से 27 नवंबर को होनी है।

वैशाली जिले में 10 चरण में संपन्न होगा पंचायत चुनाव, यहां जानिए अपने प्रखंड में वोटिंग-काउंटिंग का पूरा शिड्यूल

नौवें चरण के तहत पिपराही प्रखंड क्षेत्र में 23 अक्टूबर से 29 अक्टूबर तक नामांकन होना है। स्क्रूटनी 1 नवंबर को, नाम वापसी 3 नवंबर और उसी दिन चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे। मतदान 29 नवंबर को होना है और मतगणना 1 दिसंबर से 2 दिसंबर तक होगी।

दसवें चरण में तरियानी जिला परिषद क्षेत्र संख्या 7 अंतर्गत अन्य पदों के लिए 26 अक्टूबर से 1 नवंबर तक नामांकन होना है। स्क्रूटनी 5 नवंबर को होगी। नाम वापसी 8 नवंबर को और चुनाव चिन्ह उसी दिन आवंटित किए जाएंगे। मतदान 8 दिसंबर को होगा। जबकि मतगणना 10 दिसंबर से 11 दिसंबर तक होना निश्चित है।

गोपालगंज जिले की 234 पंचायतों में 10 चरण में होगा मतदान, यहां देखिए किस पंचायत में कब पड़ेंगे वोट

पंचायत चुनाव को लेकर जिले में सरगर्मी तेज हो गई है। गांव, हाट, बाजार, चौक चौराहों पर पंचायत चुनाव की ही चर्चा देखने को मिल रही है।

सांकेतिक तस्वीर

[ad_2]
Source link