Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

इन वजहों से कम होने लगती हैं एक उम्र के बाद सेक्स ड्राइव

18+ डेस्क
पूरी दुनिया में कई महिलाएं हैं जिनकी सेक्स लाइफ में कभी न कभी उदासीनता आ जाती है. एक समय के बाद सेक्स लाइफ बोरिंग लगने लगती है. एक शोध में इस बात का पता लगाया है कि बढ़ती उम्र के साथ महिलाओं की सेक्स ड्राइव पर क्या असर पड़ता है.

उम्र के साथ कम हो जाती है रुचि
स्टडी में यह सामने आया कि नियमित रूप से सेक्स करने वाली महिलाओं की भी सेक्स में रुचि उम्र के साथ कम हो जाती है वही मेनोपॉज के बाद सेक्स एंजॉय करने वाली महिलाओं की संख्या और भी कम पाई गई.

ये वजहें करती हैं प्रभावित
मेनोपॉज: द जर्नल ऑफ द नॉर्थ अमेरिकन मेनोपॉज सोसाइटी में छपी स्टडी के मुताबिक नजदीकी रिश्ते, हेल्थ और सायकलॉजिकल फैक्टर्स मेनोपॉज के बाद महिलाओं के सेक्शुअल रिलेशन सैटिस्फैक्शन को प्रभावित करते हैं.

बायलॉजिकल फैक्टर्स भी जिम्मेदार
इसके अलावा मेनोपॉज से जुड़ी समस्याएं जैसे वजाइना का रूखापन और सेक्स में दर्द भी कुछ ऐसे फैक्टर्स के रूप में देखे गए.

मानसिक-सामाजिक बदलाव
स्टडी में हॉट फ्लैशेज, स्लीप डिसरप्शन, वजाइनल ड्राइनेस और पेनफुल इंटरकोर्स जैसे रीजंस देखे गए. मेनोपॉज के बाद सायको-सोशल बदलावों के बारे काफी कम जानकारी है, जैसे बॉडी इमेज कंसर्न, सेल्फ कॉन्फिडेंस, स्ट्रेस, मूड चेंज और रिलेशनशिप इश्यूज.