Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और रामपुर के विधायक आज़म खान के फेफड़ों में मिला संक्रमण

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और रामपुर के विधायक आज़म खान के फेफड़ों में संक्रमण मिला है। जानकारी के मुताबिक क्रिटिकल केयर के डॉक्टरों की टीम ने आजम खान के फेफड़ों में संक्रमण मिलने की पुष्टि होने के बाद उनका इलाज शुरू कर दिया है। फिलहाल आजम खान को आईसीयू में रखा गया है। डॉक्टरों के मुताबिक शनिवार को उनकी तबीयत में पहले से सुधार है। गौरतलब है कि बुधवार को सांस लेने में तकलीफ होने पर परिजनों ने आजम खान को मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती कराया था। शनिवार को आयी जांच रिपोर्ट में आजम खान के फेफड़ों में संक्रमण होने की पुष्टि हुई है। मेदांता हॉस्पिटल के मेडिकल डायरेटर डॉ. राकेश कपूर के मुताबिक आजम खान की स्तिथि स्थिर और नियंत्रण में है। क्रिटिकल केयर टीम के प्रमुख डॉ. दिलीप दुबे और सीनियर कंसलटेंट डॉ. पुष्पेंद्र सांगवान के निर्देशन में आजम खान का इलाज चल रहा है। शनिवार को सपा के कई नेता समेत रिश्तेदार और शुभचिंतक अस्पताल आकर आजम का हालचाल लिया।

पहले सीतापुर जेल में भी आजम खान को सांस लेने में दिक्कत हुई थी जिसके बाद उन्हें लंबे समय तक अस्पताल में रहना पड़ा था। इसके बाद से आजम खान का दिल्ली से इलाज चल रहा है। आजम खान दो दिन पहले ही लखनऊ पहुंचे थे कि उन्होंने सांस लेने में दिक्कत होने की शिकायत की। इसके बाद उन्हें आनन-फानन में मेदांता अस्पताल में भर्ती किया गया। आजम खान और उनका परिवार ईडी की जांच का सामना कर रहा है।