Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

कैरियर काउंसलिंग विषय पर सेमिनार आयोजित

सिरसा।।((सतीश बंसल ) राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रंधावा में विद्यार्थियों को कैरियर काउंसलिंग के बारे में जानकारी उपलब्ध करवाने के लिए सेमीनार का आयोजन किया गया। इस सेमिनार में मुख्य अतिथि के रुप में सीए ममता गुप्ता ने स्वरोजगार एवं रोजगार के बारे में अपने विचार रखे। उन्होंने सीए के क्षेत्र में रोजगार की अपार संभावना के विषय पर भी अपने विचार रखे। उन्होंने कहा कि रोजगार प्राप्त करने के लिए हमें दृढ़ संकल्प के साथ मेहनत करनी पड़ेगी तथा सार्थक दृष्टिकोण से हम अपने रोजगार में सफल हो सकते हैं।

विद्यालय प्रिंसिपल व डीडीओ रविंद्र कुमार ने स्वरोजगार के क्षेत्र एवं सरकारी विभागों में रोजगार विषय पर अपने विचार विद्यार्थियों से सांझा किए। करियर काउंसलिंग के प्रभारी निफा महासचिव हरियाणा एवं प्रवक्ता दलबीर सिंह ने सभी आए हुए अतिथि गण का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर राज सिंह डीपीई, प्रवक्ता महेंद्र सिंह, संदीप कुमार, सतपाल साइंस अध्यापक, विजय कुमार, लख्मी चंद शास्त्री, मुरारी सिंह, मनीराम सहित विद्यालय के विद्यार्थी मौजूद रहे।