Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

शिक्षक भर्ती घोटाला में जेल की हवा खा रहे बंगाल के पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी की और उनकी करीबी अर्पिता मुखर्जी को देखकर कैदियों ने भद्दी-भद्दी फब्तियां और गालियां कसीं

शिक्षक भर्ती घोटाला में जेल की हवा खा रहे बंगाल के पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी की और उनकी करीबी अर्पिता मुखर्जी को देखकर कैदियों ने भद्दी-भद्दी फब्तियां भी कसीं। खूब गाली-गलौच की और चोर-चोर के नारे लगाए। जेल सूत्रों के मुताबिक पार्थ चटर्जी ने शुक्रवार रात कोठरी के शौचालय में बने कमोड पर बैठकर रात गुजारी। इस बीच जानकारी मिली है कि वे विधायक पद नहीं छोड़ेंगे। जेल सूत्रों के मुताबिक, जेल में पार्थ चटर्जी और उनकी करीबी अर्पिता मुखर्जी को कैदियों के कई तरह के दुर्व्यहार का सामना करना पड़ रहा है। रविवार को जैसे ही वे कोठरी से बाहर निकल, अन्य कैदियों ने चोर-चोर के नारे लगाए।

उन्हें तरह-तरह के अपशब्दों का भी सामना करना पड़ा। कैदियों ने सीटी बजाकर उनका मजाक बनाया। शाम को भी कैदियों ने अर्पिता मुखर्जी का नाम लेकर फब्तियां कसीं। लेकिन पार्थ ने सब कुछ अनसुना कर दिया और सीधे सेल की ओर गए। जेल सूत्रों के मुताबिक शुक्रवार को जब वे जेल पहुंचे तो वे जमीन पर बैठ रहे। क्योंकि उनका वजन काफी ज्यादा है, इसलिए वे ज्यादा देर तक जमीन पर बैठ नहीं सके और कोठरी के शौचालय में एक कमोड पर बैठकर रात गुजारी। सुबह उन्होंने जेल अधिकारियों से चारपाई के लिए गुहार लगाई। उनके अनुरोध पर एक चारपाई और तीन कंबल दिए गए। सुबह उन्हें अखबार भी दिए गए। इस बीच, पार्थ चटर्जी के कानूनी सलाहकारों की ओर से खबर मिली है कि पार्थ चटर्जी अभी विधायक पद से इस्तीफा नहीं देंगे। वह विधायक बने रहना चाहते हैंं।