Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

J&K : सरकार ने अमरनाथ यात्रा पर लगाई रोक, घाटी में कुछ बड़ा होने की आशंका

श्रीनगर। केंद्र सरकार ने अमरनाथ यात्रियों की सुरक्षा को लेकर बड़ा कदम उठाया है। दरअसल जम्म-कश्मीर में बारूदी सुरंग मिलने के बाद केंद्र सराकर ने अमरनाथ यात्रियों और पर्यटकों को वहां से लौटने के निर्देश दे दिए हैं। इसके साथ ही अमरनाथ यात्रा के मार्ग से भारतीय सेना ने अमेरिकी स्पाइनर राइफल एम-24 भी बरामद की है। इसके अलावा रास्ते से पाकिस्तान में निर्मित कई बारूदी सुरंगे भी मिली हैं।

घाटी में आतंकी हमले का अंदेशा लगा भारत सरकार ने यह निर्देश जारी किए हैं। वही भारतीय सेना ने भी बयान जारी कर बताया है कि फिलहाल इलाके में ऑपरेशन जारी है और अन्य बारूदी सुरंगों के मिलने की भी आशंका है। गौरतलब हो कि सेना की ओर से शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई थी।

जिसमें यह कहा गया था कि आतंकियों ने अमरनाथ यात्रा पर हमला करने का प्लान बनाया है। इसके बाद जब इलाके की छानबीन शुरू हुई, तो वहां से पाकिस्तान में बनाई हुई बारूदी सुरंग बरामद हुई है। इस मामले को लेकर लेफ्टिनेंट कर्नल केजेएस ढिल्लन ने बताया है कि एक पाकिस्तान निर्मित बारूदी सुरंग बरामद की गई है। जिससे यह साफ होता है कि पाकिस्तानी आर्मी अभी भी आतंकियों को पनाह दे रही है।

इसके साथ ही डीजीपी दिलबाग सिंह और सीआरपीफ के आईजी जुल्फिकार हसन भी प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद थे। ढिल्लन ने कहा है कि घाटी में अशांति फैलाने के इरादे से पाकिस्तानी आर्मी आतंकियों का साथ दे रही है। उन्होंने कहा है कि पाकिस्तान समर्थित आतंकी संगठनों ने ही बीते दिनों हर हमले में आईईडी और बारूदी सुरंग का इस्तेमाल किया है।