Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

एचटेट की परीक्षा के मद्देनजर धारा 144 लागू

सिरसा, 25 नवंबर।(सतीश बंसल)
जिलाधीश पार्थ गुप्ता ने हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी द्वारा 3 व 4 दिसंबर को आयोजित
होने वाली हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा एचटेट की परीक्षा को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करवाने के
लिए जिले के परीक्षा केंद्रों की परिधि में आपराधिक प्रक्रिया 1973 की धारा 144 लागू करने के आदेश
जारी किए है। इन आदेशों के तहत जिला में परीक्षा केंद्रों की 200 मीटर की परिधि में पांच या इससे
अधिक व्यक्ति एकत्रित होने पर पाबंदी रहेगी और कोई भी व्यक्ति घातक हथियार, अस्त्र-शस्त्र,
विस्फोटक सामग्री लेकर नहीं चल सकता।
जिलाधीश के आदेशानुसार कोई भी व्यक्ति अनावश्यक रूप से केंद्र में प्रवेश नहीं कर सकता है। आदेशों
की अवहेलना करने वाले तथा असामाजिक तत्वों के साथ सख्ती से निपटा जाएगा। परीक्षा केंद्रों के
नजदीक 200 मीटर की परिधि में सभी फोटो स्टेट की दुकानें भी बंद रहेगी। ये आदेश ड्यूटी पर तैनात
पुलिस या अन्य सरकारी अधिकारी, कर्मचारियों पर लागू नहीं होंगे। इन आदेशों की अवहेलना करने वाले
व्यक्तियों के खिलाफ धारा 188 के तहत कानूनी कार्यवाही की जाएगी। बता दें कि हरियाणा अध्यापक
पात्रता परीक्षा लेवल तीन की परीक्षा 3 दिसंबर को दोपहर बाद 3 बजे से शाम साढ़े 5 बजे, लेवल दो की
परीक्षा 4 दिसंबर को सुबह 10 बजे से दोपहर साढ़े 12 बजे तक तथा लेवल एक की परीक्षा दोपहर 3 बजे
से शाम साढ़े 5 बजे तक जिले में बनाए गए 25 विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होगी।
जिलाधीश पार्थ गुप्ता ने बताया कि एचटेट परीक्षा के सफल आयोजन के लिए जिले में 25 परीक्षा केंद्र
बनाए गए है। जिनमें एवी इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल रानियां रोड, सीएमके नेशनल पीजी कन्या
महाविद्यालय में दो, चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय में दो, डीएवी सैटनरी पब्लिक स्कूल में दो, जीआरजी
नेशनल गल्र्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल बी-ब्लॉक, राजकीय नेशनल महाविद्यालय बस स्टैंड के सामने में
दो परीक्षा केंद्र परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। साथ ही राजकीय बहुतकनीकी संस्थान, जेसीडी बीएड
महाविद्यालय, जेसीडी डिग्री महाविद्यालय, जेसीडी मेमोरियल कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग बरनाला रोड,
जेसीडी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट बरनाला रोड सिरसा, लॉर्ड शिवा कॉलेज ऑफ फार्मेसी नजदीक सिविल
अस्पताल, न्यू सतलुज सीनियर सेकेंडरी स्कूल, राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस हिसार
रोड, सावन पब्लिक स्कूल सेक्टर-19 हुड्डा, शाह सतनाम जी ब्वायज महाविद्यालय, शाह सतनाम जी
ब्वायज स्कूल, शाह सतनाम जी गल्र्स स्कूल में दो, द सिरसा स्कूल में दो परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।