Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

वैज्ञानिकों की चेतावनी : चीन में कोरोना वायरस अप्रैल में फिर मचायेगा तबाही!

 

चीन में कोरोना वायरस का असर कम हो रहा है लेकिन इसे तूफान आने से पहले की खामोशी से जोड़कर देखा जा रहा है। चीन अपने शहरों से लॉकडाउन भी हटाता जा रहा है। वैज्ञानिकों के सामने अब कोरोना वायरस के दोबारा होने वाले हमले की चुनौती है।

साइंस मैगजीन नेचर ने हॉन्गकॉन्ग यूनिवर्सिटी के महामारी विशेषज्ञ बेल काउलिंग के हवाले से लिखा है कि यह समय लॉकडाउन से मुक्ति और थोड़ा आराम करने का है लेकिन यह बात पक्की है कि कोरोना वायरस की दूसरी लहर फिर आएगी। इसकी पूरी आशंका है कि यह लहर अप्रैल अंत तक एक बार फिर चीन को घेरेगी।

बेन ने बताया कि अब चीन को अपने सभी प्रांतों में फिर से टेस्टिंग करनी चाहिए ताकि यह पता चल सके कि अब भी कितने लोग कोरोना वायरस की जद में हैं। कितने लोग इससे ठीक हो चुके हैं। कितनों में हल्के-फुल्के लक्षण हैं, वापस ​कितने बीमार हुए हैं। ये तैयारी दूसरी लहर से बचाएगी

हॉन्गकॉन्ग यूनिवर्सिटी के ही शोधकर्ता गैब्रिएल लीउंग ने बताया कि चीन में अब यातायात सामान्य हुए हैं। लोग कई दिनों के बाद एक जगह से दूसरी जगह जा रहे हैं। ऐसे में वो लोग जो कोरोना वायरस से हल्के स्तर पर बीमार होंगे, उनकी वजह से यह बीमारी दोबारा हमला कर सकती है।

गैब्रिएल ने कहा कि आप हुबेई प्रांत को ही ले लीजिए। यहां पर करीब 6 करोड़ लोग अब तक सामान्य स्थिति में नहीं पहुंच पाए हैं। लोग धीरे-धीरे अपने घरों और काम पर वापस जा रहे हैं। फैक्ट्रियां खुलना शुरू हुई हैं। वुहान में 8 अप्रैल को लॉकडाउन हटेगा। तत्काल जरूरत पड़ेगी सभी लोगों की जांच की।

गैब्रिएल लिउंग ने कहा कि तुरंत जांच नहीं कराई तो दो हफ्ते बाद यानी अप्रैल के अंत तक कोरोना वायरस से हल्के या कमजोर स्तर पर बीमार लोग गंभीर रूप से दूसरी लहर लाने में सक्षम हो जाएंगे।