Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

लखीमपुर खीरी : पंडित दीनदयाल जयंती पर विज्ञान मेला

लखीमपुर खीरी : पंडित दीनदयाल उपाध्याय जयंती के दिन सध सरस्वती बालिका विद्या मंदिर  इंटर कालेज लखीमपुर  में विज्ञान मेला, पंडित जी के व्यकितत्व पर चर्चा, काव्य गोष्ठी का आयोजन हुआ । संस्कृति, गणित व विज्ञान मेला में प्रोफेसर जेएन सेठ मुख्य अतिथि थे। इतिहास संकलन समिति के अध्यक्ष राजेश दीक्षित, आचार्या नेहा दीक्षित ने पंडित जी के जीवन दर्शन पर प्रकाश डाला। पुष्पलता बाजपेयी ने 25 सित से 2 अक्टूबर तक चलने वाले स्वदेशी जागरण सप्ताह पर प्रकाश डाला ।

फारुख सरल, राजेन्द्र तिवारी कंटक, विशेष शर्मा, इंद्र पाल वर्मा, कुलदीप श्रीवास्तव समर, विनीत दीक्षित बागी ने देश प्रेम की रचनाएं प्रस्तुत की। विज्ञान मेला में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। डॉ राकेश माथुर, नगर पालिका अध्यक्ष निरूपमा बाजपेयी की विशेष मौजूदगी रही। प्राचार्या शिप्रा बाजपेयी ने आभार व्यक्त किया।