Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

सपा बसपा के गठबंधन पर पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने कहा…

लखनऊ। लोकसभा चुनाव के लिए यूपी में हुए सपा और भाजपा के गठबंधन को लेकर पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में कहां की यह गठबंधन प्रदेश के नौजवानों बेरोजगारों के हितों का गठबंधन है।

हार्दिक पटेल ने शनिवार को वाराणसी में मलदहिया चौराहा स्थित सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस दौरान हार्दिक ने सपा- बसपा गठबंधन पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अगर दोनों पार्टियां साथ में आईं है तो वे आशा रखते हैं कि दोनों प्रदेश के हितों के लिए काम करेंगी। हार्दिक ने कहा कि वे युवाओं और किसानों की समस्याओं का समाधान ढूंढने के लिए घूम रहे हैं। आपको बता दें कि चुनावी हवाएं अब गर्म होने लगी हैं. एक ओर जहां सपा और बसपा गठबंधन का ऐलान हुआ तो वहीं हार्दिक पटेल भी वाराणसी में युवा और किसानो की समस्या को लेकर चहलकदमी करते नजर आए।

बता दे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और भोजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने शनिवार को एक होटल में सांझा प्रेस वार्ता कर 2938 सीटों पर चुनाव लड़ने की सहमति जताई है।