Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

25 सूत्रीय मांगों को लेकर सपा का प्रदेशव्यापी प्रदर्शन, लखनऊ में लाठीचार्ज

 

लखनऊ। कानून व्यवस्था समेत अन्य मुद्दों को लेकर समाजवादी पार्टी (सपा) प्रदेशव्यापी धरना दे रही रही है। इसी कड़ी में लखनऊ के कलेक्ट्रेट में घुसने की कोशिश कर रहे सपा कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने जमकर लाठियां भांजी। इस लाठीचार्ज में कई सपाई घायल हुए हैं।

अखिलेश यादव के निर्देश पर सपा नेता व कार्यकर्ता बड़ी संख्या में कलेक्ट्रेट के मुख्य भवन गेट पर धरना प्रदर्शन कर रहे थे। इस बीच सपाइयों ने बेरिकेडिंग को तोड़कर परिसर में घुसने का प्रयास किया। जिसके बाद पुलिस ने उनपर जमकर लाठियां भांजी।

इस बीच पुलिस की लाठीचार्ज को सपाइयों ने बर्बरतापूर्ण कार्रवाई बताया। उन्होंने कहा कि वे शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे थे, लेकिन पुलिस ने जबरन लाठीचार्ज किया। गोरखपुर में भी सपा कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज की खबर है।

प्रदर्शन से नदारद हैं अखिलेश

हालांकि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अगस्त क्रांति दिवस के दिन राज्यव्यापी धरना-प्रदर्शन का निर्देश दिया है, लेकिन वे खुद पिक्चर से गायब है। अब बिना अखिलेश के ही सपा कार्यकर्ता संघर्ष करते नजर आ रहे हैं.

25 मांगों को लेकर हो रहा प्रदर्शन

जिन 25 मांगों को लेकर प्रदर्शन किया जा रहा है, उनमें उन्नाव बलात्कार पीड़िता के साथ न्याय और इस प्रकरण में आरोपी भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को उत्तर प्रदेश के बाहर किसी जेल में स्थानान्तरित करने, सोनभद्र जिले के उम्भा गांव में पिछले महीने सामूहिक कत्लेआम का कारण बनी जमीन को आदिवासियों को आवंटित कर राजस्व अभिलेख में उनका नाम स्थायी रूप से दर्ज करने और सोनभद्र के उम्भा गांव के नरसंहार की घटना की उच्च स्तरीय जांच कराकर दोषी व्यक्तियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने, अपराधियों को तत्काल गिरफ्तार कर फास्ट ट्रेक अदालत के जरिए अविलम्ब सजा दिलाने की मांगें प्रमुख हैं।

जौहर यूनिवर्सिटी का मुद्दा भी उठाया

इसके अलावा रामपुर के जौहर विश्वविद्यालय में राज्य सरकार द्वारा किया जा रहा अत्याचार तत्काल बंद करने, सांसद आजम खां के खिलाफ दर्ज फर्जी मुकदमे समाप्त करने, विधायक अब्दुल्ला आजम खां का उत्पीड़न एवं अवैध कार्रवाई पर रोक लगाने, इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनों के बजाय मतपत्रों से चुनाव की व्यवस्था कराने की मांगें भी शामिल हैं।