Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

साहा ने लपका शानदार कैच, विकटों के पीछे शिकार का लगाया सैकड़ा

 

 

कोलकाता। भारत और बांग्लादेश के बीच कोलकाता के इडेन गार्डन स्टेडियम में ऐतिहासिक डे-नाइट टेस्ट मैच खेला जा रहा है। शुक्रवार मैच का पहला दिन है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम संकट में नजर आ रही है। भारतीय गेंदबाजों ने गुलाबी गेंद से कहर बरपाते हुए बांग्लादेश को बैकफुट पर धकेल दिया है। इस बीच मैच में भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा ने शानदार कैच लपककर सभी को चौंका दिया। इस कैच के साथ साहा टेस्ट में विकेट के पीछे 100 से ज्यादा शिकार करने वाले पांचवें भारतीय विकेटकीपर बन गए। साहा ने यह मुकाम अपने 37वें मैच में हासिल किया।

दरअसल, पहले दिन के पहले सेशन में भारतीय तेज गेंदबाज इशांत शर्मा 20वां ओवर फेक रहे थे। इसी ओवर की चौथी गेंद ईशांत ने बाहर की ओर फेंकी और बल्लेबाजी कर रहे बाग्लादेश के महमूदुल्लाह ने इससे बचाव किया लेकिन गेंद ने बल्ले का बाहरी किनारा लेते हुए पहली स्लिप में चली गई। विकेट के पीछे मुस्तैद साहा ने हवा में उछाल मारते हुए एक हाथ से कैच पकड़ा। शानदार कैच देख स्लिप पर खड़े भारतीय कप्तान विराट कोहनी ने साहा को गले लगाकर बधाई दी। इस कैच के साथ ही साहा ने टेस्ट क्रिकेट में अपना 101वां शिकार किया और टेस्ट में 100 से ज्यादा शिकार करने वाले पांचवें भारतीय विकेटकीपर बन गए।

साहा से पहले चार और विकेटकीपर ये कमाल कर चुके हैं। भारत की तरफ से टेस्ट में विकेट से पीछे सबसे ज्यादा शिकार करने वाले पूर्व भारतीय कप्तान एवं विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी हैं, जिन्होंने कुल 294 बल्लेबाजों को आउट किया। इसके बाद दूसरे स्थान पर सैयद किरमानी 198 विकेट के साथ मौजूद हैं। जबकि तीसरे और चौथे स्थान पर क्रमश: किरन मोरे (130) और नयन मोंगिया (107) का नाम आता है।

साहा के इस लाजवाब कैच पर आईसीसी ने भी ट्वीट कर ‘असाधारण’ बताया है। आईसीसी ने ट्वीट कर लिखा, ”भारतीय विकेटकीपर रिद्धिमान साहा ने एक असाधारण कैच लपका!” आईसीसी ने आगे लिखा, ”इस कैच के साथ भारतीय विकेटकीपर ने अब टेस्ट क्रिकेट में शिकार की संख्या 100 के पार कर ली है।”

उल्लेखनीय है कि खबर लिखे जाने तक बांग्लादेश की टीम आठ विकेट के नुकसान पर 103 रन ही बना चुकी है। फिलहाल नईम हसन और अल-अमीन हुसैन क्रिज पर खड़े हैं।