Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

नाथूसरी चोपटा की साध-संगत ने 50 जरूरतमंदों को बांटें मास्क व कंबल

सिरसा, 12 जनवरी।।।(सतीश  बांसल )   पूजनीय परम पिता शाह सतनाम जी महाराज के पावन अवतार माह की खुशी में नाथूसरी चोपटा ब्लॉक की साधसंगत ने 50 जरूरतमंद परिवारों को मास्क कंबल वितरित किए। इस मानवता भलाई कार्य की शुरुआत डॉ. राजकुमार कस्वां ने जरूरतमंद परिवारों को कंबल बांटकर की। इस अवसर पर ब्लॉक भंगीदास राधा कृष्ण इन्सां ने बताया की साधसंगत पावन अवतार माह की खुशी में जरूरतमंद परिवारों को राशन, गर्म वस्त्र, मास्क, बच्चों को खिलौने आदि बांटने का कार्य कर रही है। साधसंगत पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए मानवता भलाई के 137 कार्य कर रही है। पहले ये कार्य 135 थे, परंतु पूज्य गुरु जी की 7वीं चिट्ठी आई जिसमें गुरु जी ने साधसंगत से 136 वां कार्य सभी ने कोरोना वैक्सीन लगवानी औरों को भी लगवाने के लिए प्रेरित करना। 137 वां मानवता भलाई कार्य सभी ने मास्क लगाना तथा जरूरतमंदों को मास्क वितरित करना, भी शुरू किए है। इस मौके पर 15 मैंबर कृष्ण इन्सां, जगदीश इन्सां, भलेसिंह इन्सां, 15 मैंबर बंसीलाल, गांव भंगीदास महावीर इन्सां, सुभाष इन्सां, राजबीर इन्सां, 15 मैंबर राजकुमार इन्सां, जयवीर इन्सां, लालसिंह, मानसिंह, मा. हनुमान इन्सां, विजय सिंह सुरेन्द्र इन्सां आदि मौजूद रहे।