Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

कड़ाके की सर्दी से बचाव के लिए साध-संगत बांट रही गर्म कपड़े

सिरसा

इन दिनों पड़ रही कड़ाके की सर्दी ने जनजीवन को प्रभावित किया हुआ है और बिना किसी काम घर से बाहर निकलना भी हर कोई दुश्वार समझ रहा है। लेकिन हाड़ कंपाती सर्दी में भी डेरा सच्चा सौदा के श्रद्धालु पूज्य गुरु संत डा. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए लगातार जरूरतमंदों को चिन्हित कर गर्म कपड़े उपलब्ध करा रहे हैं। इसी कड़ी में शाह सतनाम जी नगर की

साध-संगत ने क्रिसमस का पर्व भाई कन्हैया आश्रम में रह रहे विशेष लोगों व इंट-भ_े पर काम करने वाले विशेष बच्चों के संग मनाया। शाह सतनाम जी नगर की सेवादार बहनों ने कन्हैया आश्रम में 61 महिलाओं को गर्म शॉल वितरित की गई। इसके अलावा 46 लोगों को सर्दी से बचने के लिए टॉपी दी गई। साथ ही मिठाई व टॉफी बांटकर क्रिसमस का पर्व मनाया गया। वहीं दूसरी ओर सेवादार बहनों ने क्रिसमस पर्व पर इंट-भ_े पर रहने वाले मजदूरों व उनके बच्चों को मि_े चावल व गर्म कपड़े बांटे गए। जिनमें स्वेटर, टॉपी, जूते-जुराबें दी गई। इस अवसर पर शाह सतनाम जी नगर की सेवादार बहनें मौजूद रही।