Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

सात पैसे की मजबूती के साथ बंद हुआ रुपया

Rupee closed with a strength of seven paise

नई दिल्ली। भारतीय मुद्रा बाजार में डॉलर की मांग में कमी आने और शेयर बाजार में विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) का निवेश बढ़ने के कारण आज रुपये में भी तेजी आ गई। रुपये की मजबूती का एक और कारण अन्य प्रमुख विदेशी मुद्राओं की तुलना में डॉलर में कमजोरी आना भी रहा। इन कारकों की वजह से रुपये की कीमत में आज का कारोबार खत्म होते वक्त 7 पैसे की तेजी आ गई। इस तेजी की वजह से रुपया डॉलर के मुकाबले आज 74.34 के स्तर पर बंद हुआ।

इंटर बैंक फॉरेन एक्सचेंज मार्केट में आज सुबह रुपया तीन पैसे की मजबूती के साथ 74.38 रुपये के स्तर पर खुला था। दिनभर के कारोबारी सत्र के दौरान एक बार डॉलर की मांग में अचानक तेजी आने से रुपया डॉलर के मुकाबले कमजोर होकर 74.43 के स्तर पर गिर गया लेकिन उसके कुछ देर बाद ही डॉलर की आवक बढ़ जाने के कारण मुद्रा बाजार में रुपये की स्थिति काफी हद तक संभल गई।

डॉलर की आवक बढ़ने से रुपये में मजबूती आई जिसके कारण रुपया आज के सबसे निचले स्तर से 13 पैसे मजबूत होकर 74.30 के स्तर तक पहुंच गया। हालांकि आज का कारोबार खत्म होने के वक्त डॉलर की मांग एक बार फिर बढ़ने के कारण रुपये की मजबूती में मामूली कमी भी आई, जिसके कारण रुपया शुक्रवार के बंद भाव की तुलना में 7 पैसे की मजबूती के साथ 74.34 रुपया प्रति डॉलर के स्तर पर बंद हुआ। इसके पहले शुक्रवार को रुपये में 12 पैसे की गिरावट आई थी और डॉलर की तुलना में रुपया 74.41 के स्तर पर बंद हुआ था।