Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

आरएसएस नेता ने पाक पीएम इमरान खान पर कसा तंज, कहा- बिना कुछ किए ही वह हमें दुनिया में प्रसिद्धि दिला रहे हैं

नई दिल्ली। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान भले ही कश्मीर मुद्दे को लेकर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर किसी भी मुल्क का साथ न पा सके हों लेकिन उन्होंने इस दौरान प्रसिद्धी भी खूब पा ली है, वह भी अपने ऊट पटांग बयानों के चलते। दरअसल संयुक्त राष्ट्र संघ के मंच से राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ को लेकर दिए गए बयान पर एक बार फिर से इमरान खान की फजीहत हुई है।

उनके बयान के पलटवार पर अब संघ के सह सर कार्यवाहक डॉक्टर कृष्णगोपाल शर्मा ने कहा है कि संघ केवल भारत में है, इसकी कोई शाखा दुनिया में कहीं भी नहीं है। ऐसे में पाकिस्तान भला हमसे किस बात पर नाराज है। उन्होंने कहा है कि इसका मतलब यह है कि अगर वह संघ से नाराज है, तो कहीं भारत से नाराज है।

गौरतलब हो कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने यूएन में अपने संबोधन के दौरान राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ का भी जिक्र किया था। इस दौरान उन्होंने कहा था कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के एक गृहमंत्री ने उनसे कहा था कि आरएसएस के कैंपों में आतंकी ट्रेनिंग दी जाती है। साल 2013 में तत्कालीन गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने यह बयान भी दिया था कि उनके पास इस बात की पुख्ता रिपोर्ट है कि भाजपा और आरएसएस के ट्रेनिंग कैंपों में हिंदू आतंकवाद का प्रशिक्षण दिया जाता है।

यही नहीं उनके इस बयान पर काफी बवाल भी हुआ था। जिसके बाद शिंदे ने अपने बयान से पलटी मार दी थी। उन्होंने अपने पुराने बयान पर सफाई देते हुए कहा था कि उन्होंने हिंदू आतंकवाद नहीं बल्कि भगवा आतंकवाद कहा था। वहीं अब इमरान खान के इस बयान पर संघ नेता का कहना है कि पाकिस्तान के पीएम इमरान खान बिना कुछ किए ही दुनिया में हमें प्रसिद्धि दिला रहे हैं, यह तो अच्छी बात है।