Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

रोहित शर्मा  इस समय टीम इंडिया के तीनों फॉर्मेट में है कप्तान

रोहित शर्मा  इस समय टीम इंडिया के तीनों फॉर्मेट में कप्तान हैं। उन्हें विराट कोहली की जगह टीम की कमान दी गई थी। रोहित शर्मा  वर्क लोड के चलते सभी सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं बन बाते हैं। उनकी गैरहाजरी में टीम का उपकप्तान टीम की कमान संभालता है। इस समय टीम इंडिया के उपकप्तान केएल राहुल हैं, लेकिन टी20 क्रिकेट में अब उनकी जगह एक ऑलराउंडर को ये बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है। केएल राहुल चोट के चलते फिलहाल टीम का हिस्सा नहीं हैं।

उनकी जगह हार्दिक पांड्या को टीम का उपकप्तान बनाया गया है। इनसाइडस्पोर्ट  की खबर के मुताबिक टीम इंडिया के सेलेक्टर्स ने हार्दिक पांड्या  को टी20 क्रिकेट का परमानेंट उपकप्तान बनाने का मन बना लिया है। हार्दिक पांड्या  को ये खास जिम्मेदारी टी20 वर्ल्ड कप 2022 से मिल सकती है। हार्दिक पांड्या को पहली बार टीम का उपकप्तान साउथ अफ्रीका सीरीज में बनाया गया था, वहीं आयरलैंड दौरे वे टीम के कप्तान बनाए गए थे। बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इनसाइडस्पोर्ट को बताया,’हार्दिक एक वर्ल्ड क्लास खिलाड़ी हैं और पूरी फिटनेस के साथ टीम में वापसी करना उनके लिए बहुत अच्छा है। उन्हें उपकप्तान बनाया जाएगा या नहीं यह चयनकर्ताओं पर निर्भर है।