Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

आसमान से बरस रही आग, दोपहर में न निकलने की सलाह का ‘रेड अलर्ट’ जारी

समूचा उतरा भारत कई दिन से आग के गोले की तरह धधक रहा है. आसमान से आग बरस रही है. दिल्ली, लखनऊ, भोपाल, जयपुर, गुरुग्राम समेत देश के अनेक शहरों का बुरा हाल है. लखनऊ से दिल्ली तक सुबह 10 बज के आसपास तापमान 39 से 41 डिग्री सेल्सियस तक पहुँच चुका था जिसके 43 से 45-46 डिग्री तक जाने का अनुमान है.

आईएमडी ने उत्तर भारत के लिहाज से 26 और 27 मई के लिए रेड अलर्ट पहले से जारी कर रखा है, जिसमें दोपहर में घर से न निकलने की सलाह दी गई है, क्योंकि इस दौरान लू का प्रकोप अपने चरम पर रह सकता है.

राजस्थान में सोमवार को दिन का सर्वाधिक तापमान चूरू में 47.5 डिग्री सेल्सियस मापा गया, वहीं उत्तर प्रदेश में प्रयागराज (इलाहाबाद) सबसे गर्म रहा जहां तापमान 46.3 डिग्री सेल्सियस रहा. राष्ट्रीय राजधानी में अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

आईएमडी ने अपने दैनिक बुलेटिन में कहा कि हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, पूर्वी मध्य प्रदेश और विदर्भ में कुछ हिस्सों में लू चल सकती है वहीं कुछ स्थानों पर प्रचंड लू के थपेड़े महसूस किएजा सकते हैं. अगले दो-तीन दिन में पंजाब, छत्तीसगढ़, ओडिशा, गुजरात, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, बिहार और झारखंड में कुछ-कुछ स्थानों पर लू चलने की संभावना है.