Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

लखनऊ से सुल्तानपुर होते हुए दीदारगंज के लिए रोडवेज बस का संचालन शुरू

लखनऊ। उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (रोडवेज) ने यात्रियों की मांग को देखते हुए लखनऊ के आलमबाग बस टर्मिनल से आजमगढ़ के दीदारगंज के लिए साधारण बस सेवा शुरू कर दी है। यह बस सुल्तानपुर और शाहगंज होते हुए आजमगढ़ के दीदारगंज तक जाएगी।

रोडवेज प्रशासन के मुताबिक, यात्रियों की मांग को देखते हुए लखनऊ के आलमबाग बस टर्मिनल से सुल्तानपुर और शाहगंज होते हुए आजमगढ़ के दीदारगंज के लिए साधारण बस सेवा शुरू कर दी गई है। इससे यात्रियों को राहत मिलेगी। यह बस अब रोजाना आलमबाग बस टर्मिनल से यात्रियों को सुबह आठ बजे मिलेगी। वापसी में यह साधारण बस दीदारगंज से प्रतिदिन सुबह आठ बजे चलकर शाम चार बजे आलमबाग टर्मिनल पर पहुंचेगी।

लखनऊ के आलमबाग बस टर्मिनल से आजमगढ़ के दीदारगंज के बीच चलने वाली यह साधारण बस उपनगरीय डिपो की है। दोनों बस स्टापेज के बीच लगभग 297 किलोमीटर की दूरी है। इसके लिए यात्रियों को 284 रुपये किराया देना पड़ेगा। यह बस अब रोजाना आलमबाग बस टर्मिनल से चलकर हैदरगढ़, जगदीशपुर, मुसाफिरखाना, सुल्तानपुर और शाहगंज होते हुए दीदारगंज पहुंचेगी।