Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

यूपी में नए साल से रोडवेज बस का सफर होगा महंगा

 

लखनऊ। उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (रोडवेज) नए साल में बसों का किराया बढ़ाने की तैयारी में है। प्रदेश सरकार की मंजूरी मिलते ही रोडवेज बसों का किराया 10 प्रतिशत बढ़ जाएगा।

परिवहन निगम प्रबंधन से जुड़े एक ​वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को बताया कि रोडवेज बसों में यात्री किराया 10 प्रतिशत बढ़ाने का प्रस्ताव हो गया है। इस प्रस्ताव को 27 दिसम्बर को होने वाली परिवहन निगम बोर्ड बैठक में रखा जाएगा। इस प्रस्ताव को परिवहन निगम के आला अधिकारियों की मंजूरी मिल गई है। अब उत्तर प्रदेश सरकार की मंजूरी मिलते ही सूबे में रोडवेज बसों का किराया बढ़ जाएगा। परिवहन निगम के प्रस्ताव में बताया गया है कि पिछले दो सालों से रोडवेज बसों में यात्री किराया नहीं बढ़ाया गया है, जबकि डीजल के दामों में 15 प्रतिशत की बढ़ोतरी हो चुकी है। परिवहन निगम के बेड़े में साधारण, जनरथ और लग्जरी की करीब 12 हजार बसें हैं। इन बसों के संचालन से परिवहन निगम को करीब चार हजार करोड़ रुपये सालाना मिलते हैं।

अधिकारी ने बताया कि चार हजार करोड़ रुपये में परिवहन निगम को 35 प्रतिशत डीजल में और 33 प्रतिशत कर्मचारियों के वेतन पर खर्च करने पड़ते हैं। शेष रकम बसों के मरम्मत, नई बसों को खरीदने और नए बस स्टेशनों को बनाने और उनके रखरखाव पर खर्च होती है। इस प्रस्ताव में इस बात का भी जिक्र किया गया है कि कर्मचारियों को सातवां वेतनमान देने से परिवहन निगम पर आर्थिक बोझ काफी बढ़ गया है। इसलिए रोडवेज बसों का किराया 10 प्रतिशत तक बढ़ाना जरूरी हो गया है।