Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

इस दिन है हरियाली तीज, सुहागन महिलाओं के लिए इस लिए होती है विशेष

हमारे हिंदू धर्म में कई तरह के तीज त्योहारों का अत्यन्त महत्व है सावन का महीना चल रहा और सावन के इस महीने में आने वाली तीज का त्योहार भी नजदीक है इस वर्ष यह त्योहार 3 अगस्त को मनाया जाना है.

तीज के त्योहार का हर सुहागन महिला को बेसब्री से इंतजार रहता है खासकर की उन नई नवेली दुल्हनों को जिनकी शादी इसी साल हुई हो

पौराणिक कथा के बारें में

पौराणिक मान्यातओं के अनुसार सावन महीने के शुक्लपक्ष की तृतीय तिथि के दिन भगवान शिव ने देवी पार्वती की तपस्या से प्रसन्न होकर उन्हे दर्शन दिया और साथ ही अपनी पत्नी बनाने का भी वरदान दिया शिव के इस वरदान से मां पार्वती के मन में हरियाली छा गई.

वह आनंद से झूम उठी इसी कारण इस तिथि को हरियाली तीज के नाम भी जाना जाता है. अगर इस तीज पर मां पार्वती और शिव भगवान की पूजा की जाएं तो आपके जीवन में सुख समृध्दि बनी रहती है.

सुहागन महिलाओं के जीवन में इस वजह से महत्व रखती है तीज

इस दिन नई नवेली सुहागन महिलाएं अपने मायके आती है और उनके ससुराल से उनके लिए लहरियां और मिठाइयां आती है जिसे सिंजारा के नाम से भी जाना जाता है इस दिन महिलाएं खूब संजती संवरती है और अपने हाथों में खूबसूरत मेहंदी भी लगाया करती है लहरियां पहनने का इस दिन विशेष महत्व होता है इस दिन महिलाएं मंगल गीत गाया करती है।