हापुड़: घर में घुसकर महिला पर युवक ने फेंका तेजाब

उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में एक दर्दनाक घटना को अंजाम दिया गया है। बताया जा रहा है कि एक युवक ने घर के अंदर घुसकर युवती पर तेजाब फेंक दिया। इस दौरान युवती गंभीर रूप से घायल हो गई। मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने युवती को अस्पताल में भर्ती कराया और साथ ही आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए दबिश देने लगी। पूरी घटना सिंभावली थाना क्षेत्र की बताई जा रही है।
घर में घुसकर महिला पर हमला
जानकारी के मुताबिक जिस समय ये हमला हुआ, युवती अपने घर में बर्तन साफ कर रही थी। तभी एक युवक घर में घुसा और युवती पर एसिड अटैक कर दिया। इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। हमला करने के बाद आरोपी तुरंत घटनास्थल से फरार हो गया। युवती को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे मेरठ के लिए रेफर कर दिया गया है।
फिलहाल अभी तक इस हमले के कारणों का पता नहीं चल सका है, पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए दबिश दे रही है। वहीं दूसरी तरफ युवती का अस्पताल में इलाज चल रहा है। गांव में पीएसी तैनात कर दी गई है। पुलिस भी आसपास लोगों से पूछताछ कर रही है।