Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

लोकसभा चुनाव : दिल्ली के इस पोलिंग बूथ पर दोबारा होगी वोटिंग, चुनाव आयोग ने जारी किए निर्देश

नई दिल्ली। दिल्ली की सातों लोकसभा सीटों पर लोकसभा चुनाव के छठे चरण के अंतर्गत मतदान संपन्न हो चुका है। जबकि अब केवल सातवें और अंतिम चरण का ही मतदान बचा रह गया है।

हालांकि दिल्ली में हुए छठे चरण के मतदान के दौरान एक बूथ पर छोटी सी गलती सामने आई है। जिसकी वजह से अब वहां पर 19 मई को सातवें चरण के अंतर्गत वोट फिर से डाले जाएंगे।

दरअसल, दिल्ली की चांदनी चौक लोकसभा सीट के एक मतदान केंद्र पर फिर से वोट डाले जाएंगे। पोलिंग बूथ अधिकारियों की एक छोटी सी भूल की वजह से यहां पर दोबारा मतदान होगा।

इस पोलिंग बूथ पर अधिकारी अभ्यास मतदान में डाले गए परीक्षण वोट को असली वोटिंग से हटाना भूल गए थे, जिसकी वजह से यहां पर अब दोबारा से मतदान कराए जाएंगे।

चुनाव आयोग ने इस बूथ पर दोबारा मतदान के निर्देश दिए हैं। यहां पर दोबारा मतदान रविवार यानी 19 मई को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक कराया जाएगा। इसके लिए मतदाताओं को दोबारा से पर्ची भी प्रदान की जाएगी।

गौरतलब हो कि दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने चुनाव आयोग को एक रिपोर्ट के जरिए इस गड़बड़ी के बारे में बताया था और इस मतदान केंद्र संख्या 32 पर दोबारा मतदान कराने के लिए कहा था।

बताते चलें कि चांदनी चौक लोकसभा क्षेत्र के लिए 12 मई को हुए मतदान में कुल 62.69 प्रतिशत वोट डाले गए थे। इस सीट से भाजपा की ओर से डॉक्टर हर्षवर्धन और कांग्रेस की ओर से जेपी अग्रवाल मैदान में हैं। जबकि आम आदमी पार्टी ने पंकज गुप्ता को टिकट दिया है।