Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

मुख्य कोच रवि शास्त्री ने ऋषभ पंत को दी चेतावनी, कहा- गलतियां करते रहे तो टीम से बाहर होंगे

नई दिल्ली। भारतीय टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री अपने दूसरे कार्यकाल के शुरू होने के साथ ही एक्शन में आ गए हैं। उन्होंने टीम के मध्यक्रम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को लेकर बड़ा बयान दिया है और साथ ही इस युवा खिलाड़ी को बड़ी चेतावनी दी है। दरअसल पिछले कुछ मैचों में बेहद खराब कारणों से आउट होने वाले पंत को लेकर शास्त्री ने कहा है कि अगर वह वेस्टइंडीज दौरे पर की गई गलतियों को दोहराते रहेंगे, तो उन्हें इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा।

शास्त्री ने इस दौरान प्रत्यक्ष रूप से तो कुछ नहीं कहा लेकिन उन्होंने ऋषभ पंत को अपना खेल सुधारने की नसीहत दे डाली। हेड कोच ने कहा है कि हम इस बार पंत को छोड़ रहे हैं। वह त्रिनिदाद में पहली ही गेंद पर जिस तरह का शॉट खेलकर आउट हुए थे। अगर इसे दोहराते हैं तो उन्हें इसके बारे में बताया जाएगा। कौशल हो या ना हो आपको इसका खामियाजा भुगतने के लिए तैयार रहना चाहिए।

उन्होंने यह भी कहा है कि यह बिल्कुल सामान्य है। खुद को निराश करना तो छोड़िए आप टीम को भी निराश कर रहे हैं। जब क्रीज पर आपके साथ कप्तान मौजूद हो और आप लक्ष्य का पीछा कर रहे हों तो आपको समझदारी से खेलना होता है। शास्त्री ने यह भी कहा है कि पंत की काबिलियत पर कोई सवाल नहीं उठा सकता है लेकिन अगर वह शॉट चयन में गड़बड़ी करने से बचते हैं और सुधार करते हैं, तो उन्हें रोकना आसान नहीं होगा। इसके अलावा भी रवि शास्त्री ने पंत को लेकर कई बड़ी बातें कही हैं।