Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

भारतीय टीम में एमएस धोनी की वापसी को लेकर मुख्य कोच रवि शास्त्री ने दिया बड़ा बयान

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को लेकर मुख्य कोच रवि शास्त्री ने बड़ा बयान दिया है। लगभग तीन महीने से क्रिकेट से दूर चल रहे महेंद्र सिंह धोनी को लेकर अब मुख्य कोच रवि शास्त्री का कहना है कि अगर उन्हें भारतीय टीम में वापसी करनी है, तो इस बात का फैसला वह खुद ही करेंगे।

उन्होंने यह बयान उन खबरों के सिलसिले में दिया है, जिसको लेकर यह कयास लगाए जा रहे थे कि धोनी दिसंबर में वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज में टीम में वापसी करेंगे। वहीं अब भारतीय टीम के मुख्य रवि शास्त्री का कहना है कि मैं वर्ल्डकप के बाद से धोनी से मिला नहीं हूं। अगर वह टीम में वापसी करना चाहते हैं, तो इसका फैसला पूरी तरह उन्हीं पर निर्भर है।

उन्होंने कहा है कि धोनी भारत के महानतम खिलाड़ियों में जाने जाएंगे। उन्होंने एक साक्षात्कार के दौरान धोनी की वापसी के सवाल पर कहा, ‘मैं वर्ल्डकप के बाद से उनसे नहीं मिला हूं। पहले उन्हें क्रिकेट खेलना शुरू करना होगा, उसके बाद देखते हैं कि चीजें किस दिशा में जाती हैं। मुझे नहीं लगता कि उन्होंने वर्ल्डकप के बाद से क्रिकेट खेला है। अगर वह वापसी करना चाहते हैं, तो पहले निश्चित रूप से चयनकर्ताओं को इसकी जानकारी देनी होगी।’