Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

नक्सल प्रभावित इलाके में 15 किमी पैदल चलने के बाद मिलता है राशन

 

सुकमा (छत्तीसगढ़)। धुर नक्सल प्रभावित सुकमा जिले के ग्राम पंचायत कुन्ना के ग्रामीणों को सरकारी राशन लेने के लिए 15 किमी की दूरी पैदल तय करनी पड़ती है।

ग्रामीणों में भीमाराम, बुधरी, रामे, हुंगी ने बताया कि ग्राम पंचायत कुन्ना से पेदारास पंचायत के ओमारास कुल 15 किलोमीटर पैदल चलकर राशन लेने जाना पड़ता है। मह‍िलाएं स‍िर पर और पुरुष कांवड बनाकर राशन लाते हैं। यहां वाहनों की आवाजाही नहीं होने से लोगों को काफी समस्‍याओं का सामना करना पड़ता है।

महिलाओं ने बताया कि वे अपने छोटे-छोटे बच्चों को लेकर राशन के लिए 15 किमी पैदल चलकर पहुंचती है। इसके अलावा कभी-कभी राशन दुकान नहीं खुले रहने पर खाली हाथ लौटना पड़ता है।

तीन माह में उखड गई सड़क  

छिंदगढ़ जनपद पंचायत अध्यक्ष देवाराम मंडावी ने बताया कि तीन माह पहले 10 किमी पक्‍की सड़क बनाई गई लेक‍िन निर्माण एजेंसी द्वारा लापरवाही बरतने से पूरी सड़क जर्जर हो चुकी है। ग्राम पंचायत कुन्दपाल-कुन्ना के ग्रामीणों ने सुकमा जिला मुख्यालय में कलेक्टर से मुलाकात कर अपनी समस्या कई बार बता चुके हैं लेकिन यहां प्रशासन‍िक अधिकारियों के नहीं पहुंचने से विकास कार्य ठप हैं।

यहां के ग्रामीण अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहे हैं। जनता विकास से जुड़ने के लिए तरस रही है। सालों से यहां के ग्रामीण इसी बदहाली के बीच अपना जीवन यापन करने के लिए मजबूर हैं।