Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

राम जन्मभूमि मामला: बंद कमरे में अहम पहलुओं पर चर्चा करेगी बेंच, मोल्डिंग ऑफ रिलीफ के लिए 3 दिन का समय

नई दिल्ली। कई दशकों से लंबित अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट में लगातार 40 दिन तक चली सुनवाई बीते बुधवार को समाप्त हो गई है। जिसके साथ ही अब यह भी तय हो गया है कि अगले महीने इस मामले में कोर्ट अपना फैसला सुना सकती है। वहीं इस मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ गुरुवार को फिर से एकत्रित होगा।

जानकारी के मुताबिक पांच जजों की बेंच गुरुवार को भी चेंबर में बैठेगी। हालांकि यह बैठक बंद दरवाजे  के पीछे ही होगी। इस बैठक में सुप्रीम कोर्ट मध्यस्थता पैनल की रिपोर्ट को लेकर आगे की योजना पर विचार करेंगे। इसके अलावा बैठक में इस बात पर भी चर्चा हो सकती है कि क्या मध्यस्थता पैनल की रिपोर्ट की सामग्री सार्वजनिक करने की जरूरत है या फिर नहीं।

इसके अलावा सुन्नी वक्फ बोर्ड की ओर से दावा वापस लिया जाना भी चर्चा का मुख्य बिंदु हो सकता है। गौरतलब हो कि सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को शाम पांच बजे तक चली सुनवाई के बाद अयोध्या मामले में फैसला सुरक्षित रख लिया था। जिसके बाद ही अयोध्या में सुरक्षा के इंतजाम भी काफी कड़े कर दिए गए हैं। यहां पर जगह-जगह बैरियर लगाकर लोगों के वाहन की तलाशी ली जा रही है। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश सरकार ने सभी अधिकारियों और पुलिस अधिकारियों की छुट्टियां 30 नवंबर तक के लिए रद्द कर दी हैं। वहीं संविधान पीठ ने इस मामल में अपनी सुनवाई पूरी करने के साथ ही संबंधित पक्षों को मोल्डिंग ऑफ रिलीफ के मुद्दे पर लिखित दलील दाखिल करने के लिएतीन दिन का समय दिया है।