Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

इस बार और धूमधाम के साथ अयोध्या से जनकपुर जाएगी राम बारात

 

प्रधानमंत्री मोदी, नेपाल के राजपरिवार को भी भेजा गया निमंत्रण
हर पांचवें वर्ष निकाली जाती है बारात, 2004 में हुई थी शुरुआत

अयोध्या। सुप्रीम कोर्ट से राममंदिर के पक्ष में आए फैसले के बाद लोगों में उल्लास को देखते हुए विश्व हिन्दू परिषद के संयोजन और धर्मयात्रा महासंघ के बैनर तले अयोध्या से जनकपुर (नेपाल) तक निकाली जाने वाली राम बारात इस वर्ष और ज्यादा धूमधाम से निकाली जाएगी। इसमें देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित देश प्रमुख विशिष्ट व्यक्तियों के साथ ही नेपाल के राजपरिवार को भी बारात में शामिल होने का निमंत्रण भेजा गया है।

श्रीराम विवाह आयोजन समिति के संयोजक तथा विहिप केन्द्रीय मंत्री राजेन्द्र सिंह पंकज ने बताया कि राम बारात 21 नवम्बर को कारसेवकपुरम से धूमधाम से निकाली जाएगी। यह बारात विभिन्न पड़ावों से गुजरते हुए 28 नवम्बर को जनकपुर पहुंचेगी। 29 नवम्बर को दशरथ मंदिर के प्रांगण में तिलकोत्सव, 30 नवम्बर को कन्या पूजन के अलावा मटकोर का आयोजन किया जाएगा। पंकज ने बताया कि 1 दिसम्बर 2019 को रविवार के दिन विवाह पंचमी मनाई जाएगी। अगहन मास में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीरामचंद्र जी एवं माता सीता जी का विवाह शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को मिथिला राज्य जनकपुर में हुआ था। राजा जनक ने जिस दिन सीता स्वयंवर का आयोजन रखा था, उस दिन अगहन मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि थी। विवाहोत्सव से पहले रामलीला में धनुष यज्ञ का भी आयोजन होगा। फिर रात में विधिपूर्वक विवाह संपन्न होगा। दो दिसम्बर को कलेवा का आयोजन होगा। इस दौरान एक सौ आठ निर्धन बालिकाओं का सामूहिक विवाह भी अयोजित किया जाएगा। फिर तीन दिसम्बर को जनकपुर से बारात वापस अवधधाम आ जाएगी।

उन्होंने बताया कि बारात के साथ दो सुसज्जित रथ रहेंगे। जिस पर भगवान के स्वरूप रहेंगे। इस बार बारात में अयोध्या, हरिद्वार, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के संत शामिल होंगे। इसके अलावा नेपाल के राज परिवार को भी आमंत्रण भेजा गया है। उन्होंने बताया कि यह बारात हर पांचवें वर्ष निकलती है। धर्मयात्रा महासंघ के बैनर तले इसकी शुरुआत 2004 में हुई थी और तभी से इसकी जिम्मेदारी विहिप को मिली है। इसके बाद 2009 और 2014 में बारात निकाली गई। अब पांच साल बाद 2019 में राम बारात निकाली जानी है। बारात के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी जनकपुर में विवाह के शुभ अवसर पर आमंत्रित किया गया है।

विहिप प्रवक्ता शरद शर्मा ने बताया कि कारसेवकपुरम् से 21 नवम्बर को प्रातः राम बारात को श्रीरामजन्म भूमि न्यास के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास वैदिक मंत्रोचारण के साथ प्रस्थान करायेंगे। बारात में शामिल होने के लिए दूर दराज से संतों और रामभक्तों का आगमन आज से ही प्रारंभ हो गया है।