Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

आईपीएल 2022: पड़ा फाइनल में राजस्थान रॉयल्स को गुजरात टाइटन्स के खिलाफ 7 विकेट से मिली करारी हार का सामना करना पड़ा

नई दिल्ली: आईपीएल 2022 के फाइनल में राजस्थान रॉयल्स को गुजरात टाइटन्स के खिलाफ 7 विकेट से मिली करारी हार का सामना करना पड़ा। टीम को खिताबी जीत का फेवरेट माना जा रहा था, लेकिन फाइनल में टीम ने फैंस को खासा निराश किया। कोई भी खिलाड़ी टीम के लिए निर्णायक मुकाबले में अपना दम नहीं दिखा सका। रॉयल्स के हार के बाद ऑलराउंडर रियान पराग  को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया गया। फैंस का ऐसा मानना था कि वह सिर्फ हवाबाजी करते हैं और फाइनल जैसे मैच में भी जिम्मेदारी से नहीं खेल पाए। फाइनल में गुजपात के खिलाफ पराग 16वें ओवर में बल्लेबाजी करने आए थे और 15 गेंदों में केवल 15 रन ही बना सके। अपनी इस पारी में उन्होंने केवल एक चौका लगाया।

इसी बीच राजस्थान रॉयल्स के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट और टीम के हेड कोच कुमार संगाकारा ने रियान पराग का समर्थन किया है। गुजरात के खिलाफ मिली हार के बाद संगाकारा ने अपने बयान में कहा, ‘’मुझे लगता है कि रियान पराग में काफी क्षमता है और मुझे ऐसा लगता है कि अगले सीजन से उन्हें बैटिंग ऑर्डर में ऊपर भेजने के बारे में सोचा जा सकता है। अगले सीजन से पहले हम इस पर काम करने के बारे में सोचेंगे। मैं कोशिश करूंगा कि उन्हें मध्यक्रम से ऊपर भेजकर उस पॉजिशन के लिए तैयार करूं, न कि सिर्फ डेथ ओवर्स में हिटिंग के लिए उनका इस्तेमाल हो।‘’भले ही रियान पराग बल्ले से धमाल न मचा सके हो, लेकिन बतौर फील्डर वह टूर्नामेंट के सबसे सफल खिलाड़ी रहे। पराग ने 17 मैचों में कुल 17 कैच पकड़े। एक आईपीएल में किसी भी खिलाड़ी द्वारा पकड़े गए ये सबसे ज्यादा कैच है। उनसे पहले रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा ने 13-13 कैच पकड़ने का रिकॉर्ड बनाया था।