Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

बारिश ने बढ़ाई बलरामपुर अस्पताल की टेंशन, तेजी से बढ़ रही रोगियों की तादाद

लखनऊ। चिलचिलाती गर्मी के बाद जब बारिश का मौसम आता है, तो मानो प्यासे को कुंआ नसीब हो गया। बरसात आते ही लोग राहत भरी सांस लेते है कि चलो गर्मी से छुटकारा मिला। लेकिन बारिश सिर्फ राहत ही नहीं बल्कि अपने साथ लाती है, ढेरो बीमारियां, जिनसे बचने के लिए आपको सावधान रहना जरूरी है।  ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि बारिश आते ही लखनऊ स्थित बलरामपुर अस्पताल में मरीजों की सख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है।

दरअसल, बारिश में भीगने की वजह से त्वचा रोग विभाग की ओपीडी में मरीजों की संख्या काफी हद तक बढ़ गई है। अकेले बलरामपुर अस्पताल की ओपीडी में 700 से ज्यादा मरीज आ रहें हैं। विभाग के डॉक्टर एमएच उस्मानी के मुताबिक, सामान्य दिनों में 500 से 550 मरीज ओपीडी में आ रहे थे। लेकिन सोमवार से मरीजों की संख्या काफी बढ़ गई है। इनमें से 50 प्रतिशत लोग फंगल इन्फेक्शन और 15 प्रतिशत लोग खुजली बेहद परेशान हैं।

डॉ. उस्मानी ने बताया कि बारिश में भीगनें और अधिक समय तक गीले कपड़े पहने रहने से दाद की समस्या लोगों को हो रही है। उन्होंने बताया कि फंगल होने पर परेशान न हों। फंगल का पूरा इलाज है लेकिन दवा के साथ-साथ साफ सफाई भी रखना आवश्यक है। यह बीमारी रात में मरीजों को ज्यादा परेशान करती है। उन्होंने यह भी बताया कि यदि आप बारिश में भीग गये हैं तो जल्द से जल्द सामान्य पानी से नहायें और सूखे कपडे़ पहने अन्यथा आपको संक्रमण भी हो सकता है।