Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

बारिश ने लिया अपना रुद्र रूप : यूपी में 2 दिन स्कूल कॉलेजों सहित शिक्षण संस्थान रहेंगे बंद- योगी आदित्यनाथ

‚मौसम विभाग द्वारा उत्तर प्रदेश में अगले 02 दिनों तक तेज हवा के साथ भारी बारिश होने की अलर्ट जारी होने के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा फैसला लेते हुए प्रदेश के कई क्षेत्रों में अतिवृष्टि के दृष्टिगत सभी  मंडला आयुक्त एवं जिला अधिकारियों को पूरी तत्परता से राहत कार्य संचालित करने का दिशा निर्देश दिया l इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी अधिकारी गण अपने अपने क्षेत्र का भ्रमण कर वहां का जायजा लेते रहे l भारी बारिश के बीच बच्चों को किसी भी प्रकार की दिक्कत ना हो इसके लिए मुख्यमंत्री ने प्रदेश के अंदर सभी स्कूल कॉलेजों सहित शिक्षण संस्थानों को 17 से 18 सितंबर यानी कि 02 दिनों के लिए बंद करने का निर्देश दिया है l

इस दौरान मुख्यमंत्री लोगों से सावधानी बरतने का अपील करते हुए कहा कि इस आपदा के दृष्टिगत जनपदों में राहत कार्य प्रभावी रूप से कराए जाएं l आपदा से प्रभावित लोगों को तत्काल अधिकारियों द्वारा राहत पहुंचाई जाए l इस दौरान उन्होंने कहा कि जल जमाव की स्थिति में प्राथमिकता पर जल निकासी की व्यवस्था तत्काल कराई जाए l