Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

सैफई में रैगिंग : सीनियर्स ने एमबीबीएम के 150 छात्रों का मुंडवाया सिर

 

 

 

इटावा। उत्तर प्रदेश के सैफई में स्थित उत्तर प्रदेश यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिकल साइंसेज (यूपीयूएमएस) में रैगिंग का मामला सामने आया है। सैफई में स्थित इस मेडिकल यूनिवर्सिटी में एमबीबीएस प्रथम वर्ष में एडमिशन लेने वाले 150 छात्रों के सीनियर्स ने जबरन सिर मुंडवा दिए। कुलपति ने मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिये हैं।

जूनियर्स का आरोप है कि सैफई में सुप्रीम कोर्ट और राज्य सरकार के निर्देशों का पालन नहीं हो रहा है। आरोप है कि जब जूनियर छात्र अपनी क्लास में आते हैं तो उन्हें सीनियर्स को सलामी ठोकनी होती है। सीनियर हॉस्टल्स के सामने छात्रों ने सिर मुंडवा कर हुजूर ‘तोहफा कबूल है’ का नारा लगाया।

युनिवर्सिटी के कुलपति डॉ.राजकुमार से बात की गयी तो उन्होंने इस रैगिंग के मामले की जांच कर दोषी डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया है।