Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

चेकिंग कर रहे दारोगा को अपनी ही गाड़ी का काटना पड़ा चालान

रायबरेली। वाहन चेकिंग के दौरान कई बार लोगों को पुलिस द्वारा बेवजह परेशान करने की शिकायत होती है लेकिन रायबरेली में एक वाकया ऐसा भी हुआ है जब एक दरोगा को खुद का चालान काटना पड़ा। इसका वीडियो सोशल मीडिया में वॉयरल हो रहा है।
महराजगंज थाना क्षेत्र में कड़ौरा गांव के पास शुक्रवार की शाम क्षेत्र में तैनात दरोगा अशोक कुमार वाहन की चेकिंग कर रहे थे। उन्होंने गावं के ही कुछ लोगों को रोका और उनका चालान काट दिया। जानकारी मिलने पर गांव के काफ़ी लोग मौके पर पहुंच गए और दरोगा से हेलमेट और वाहन के कागजात दिखाने की मांग करने लगे।
दरोगा के पास हेलमेट और बाइक के कागज़ात नहीं थे। ग्रामीण इस बात से भड़क गए और सभी के लिए बराबर नियमों का हवाला देते हुए दरोगा से खुद का चालान कटवाने की बात करने लगे। इस बात से नाराज दरोगा ने पहले तो उन लोगों को समझाने की कोशिश की लेकिन बाद में दबाब में उन्हें स्वयं अपना चालान काटना पड़ा। दरोगा के चालान कटने पर ही ग्रामीण शांत हुए। हालांकि बाद में पुलिस ने तीन लोगों को थाने पर बैठा लिया, जिन्हें काफ़ी देर बाद नेताओ के दबाब में छोड़ना पड़ा।
अपर पुलिस अधीक्षक शशि शेखर सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में है जिसकी जांच की जा रही है।