Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

रायबरेली : पेड़ पर धूप सेंक रहे थे दस फीट के पांच अजगर, लोग सहमे

 

रायबरेली। बाग में धूप सेंक रहे पांच अजगरों के समूह को देखकर लोगों के होश उड़ गए। वन विभाग की टीम की लाख कोशिशों के बाद भी अजगर पकड़े नहीं जा सके जिससे लोगों में दहशत है।

शिवगढ़ थाना क्षेत्र के सेमरगंज गांव के पास एक यूकिलिप्टस की बाग में गुरुवार को दोपहर धूप सेंक रहे पांच अजगरों को लोगों ने देखा। इनमें सभी करीब 10 फ़ीट लम्बे थे, एक अजगर पेड़ के ऊपर लिपटा था। यह देखकर बाग की रखवाली कर रहे लोग डर गए और भाग खड़े हुए। तुरंत इसकी सूचना वन विभाग को दी गई। वन विभाग से श्याम वर्मा के नेतृत्व में टीम ने बाग में पहुंचकर अजगरों को पकड़ने की कोशिश की लेकिन इसके पहले ही वह घनी झाड़ियों में कहीं गुम हो गए और पकड़ में नहीं आये। इतनी बड़ी संख्या में अजगरों के मिलने से गांव वालों में दहशत बनी हुई है।