Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

आर माधवन की फिल्म रॉकेट्रीःद नंबी इफेक्ट सोमवार को हुई फिल्म की कमाई के शुरुआती आंकड़े आए सामने

बॉक्स ऑफिस पर इन दिन कई फिल्में अपने प्रदर्शन से दर्शकों का मनोरंजन कर रही है। बॉलीवुड अभिनेता आर माधवन की फिल्म रॉकेट्रीःद नंबी इफेक्ट। यह फिल्म दर्शकों के साथ-साथ समीक्षकों और कई कलाकारों को भी काफी पसंद आ रही है। रिलीज के बाद से ही यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है। इसी बीच सोमवार को हुई फिल्म की कमाई के शुरुआती आंकड़े सामने आ चुके हैं।

आइए जानते हैं 11वें दिन कैसा रहा माधवन की फिल्म का हाल-बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ‘रॉकेट्री: द नंबी इफेक्ट’ के शानदार प्रदर्शन को देखते हुए ऐसा माना जा रहा कि फिल्म के शोज की संख्या में भी इजाफा होने के संकेत मिल रहे हैं। अगर ऐसा हुआ तो ये फिल्म तीसरे हफ्ते में भी 10 करोड़ रुपये से ऊपर की कमाई कर सकती है। वहीं, इसी बीच फिल्म ने अपनी रिलीज के 11वें दिन भी अच्छी खासी कमाई की है। सामने आए फिल्म के दूसरे सोमवार की कमाई के शुरुआती आंकड़ो के मुताबिक फिल्म ने बीते दिन दो करोड़ की कमाई की है। कुल मिलाकर फिल्म ने 10 दिन में 20 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। तमिल सिनेमा से हिंदी फिल्मों में आए अभिनेता आर माधवन की फिल्म ‘रॉकेट्री’ तमिल के अलावा हिंदी और मलयालम में भी रिलीज की गई है। इस फिल्म के जरिए माधवन ने छह साल बाद पर्दे पर वापसी की है। इससे पहले माधवन की सोलो लीड वाली पिछली फिल्म जो हिंदी में रिलीज हुई थी वह साल 2016 में आई फिल्म ‘साला खड़ूस’ थी। इसके बाद वह शाहरुख खान और कैटरीना कैफ की फिल्म ‘जीरो’ में एक स्पेशल अपीयरेंस में नजर आए। फिल्म ‘साला खड़ूस’ के बाद रिलीज हुई उनकी तमिल फिल्म ‘विक्रम वेधा’ सुपरहिट रही। वहीं अब इसके हिंदी रीमेक में ऋतिक रोशन और सैफ अली खान काम कर रहे हैं।