Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

पंजाब के आफताब बने ‘राइजिंग स्टार 3’ के विनर, जताई सलमान के लिए गाने की ख्वाहिश

मुंबई। पंजाब के 12 वर्षीय गायक आफताब सिंह ने शनिवार रात रिएलिटी टेलीविजन शो ‘राइजिंग स्टार 3’ का खिताब अपने नाम कर लिया। टाइटल अपने नाम करने के बाद नन्हे सिंगर ने इच्छा जताई कि वह एक दिन अपने फेवरिट हीरो सुपरस्टार सलमान खान के लिए गाना गाना चाहते हैं।

आफताब ने  बताया कि मुझे फाइनलिस्ट में से एक होने की जरा भी उम्मीद नहीं थी। यह एक सपने के सच होने जैसा है। यह जीत मेरे लिए बहुत मायने रखती है। उन्होंने कहा, “यह मुझे अब और अधिक कठिन परिश्रम करने के लिए प्रेरित करेगा, ताकि मुझे एक दिन सलमान खान के लिए फिल्मों में काम करने और गाने का मौका मिले।”

अन्य तीन फाइनलिस्टों में सबसे कम उम्र के आफताब को विजेता की ट्रॉफी और 10 लाख रुपये पुरस्कार के तौर पर मिले। आफताब ने यह जीत अपने पिता को समर्पित की है।

आफताब ने कहा, “मेरे पिता मेरी प्रेरणा हैं। उन्होंने अपने जीवन में बहुत संघर्ष किया है। मैं एक अमीर परिवार से ताल्लुक नहीं रखता। मैंने अपने पिता की मेहनत देखी है। उन्होंने मुझे इस मुकाम तक पहुंचाने के लिए बहुत कुछ किया है। यह मेरी जीत नहीं है, यह उनकी जीत है।”

आदित्य नारायण द्वारा होस्ट किए गए कलर्स टीवी के शो ‘राइजिंग स्टार’ के तीसरे सीजन के जज शंकर महादेवन, नीति मोहन और दिलजीत दोसांझ थे।