Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

रोडवेज विभाग को निजीकरण की तरफ  धकेलने को प्रयासरत सरकार: पृथ्वी सिंह चाहर

harayaसिरसा। (सतीश  बांसल )हरियाणा रोडवेज वर्कर्स यूनियन रजिस्टर्ड नंबर 1 संबंधित सर्व कर्मचारी संघ सिरसा डिपो वरिष्ठ उपप्रधान व डबवाली सब डिपो प्रधान व कर्मचारी नेता पृथ्वी सिंह चाहर ने कहा कि सरकार रोडवेज को निजीकरण की ओर धकेलने को प्रयासरत है। उन्होंने बताया कि बड़े अफसोस के साथ कहना पड़ रहा है कि विभाग में पहले से ही स्टाफ  व बसों की कमी के कारण जनता त्राहि-त्राहि कर रही है और ऊपर से 614 चालकों को स्वास्थ्य विभाग में भेजने से सरकार की मंशा का अंदाजा लगाया जा सकता है। चाहर व कर्मचारी नेता सरकार से पूछना चाहते हैं कि विभाग का निजीकरण करना ना तो आमजन की मांग है और ना ही कर्मचारियों की। फिर भी सरकार रोडवेज विभाग को निजी हाथों में देने पर तुली हुई है, जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। चाहर ने कहा कि रोडवेज चालकों को स्वास्थ्य विभाग में भेजने की बजाए स्वास्थ्य विभाग में चालकों की भर्ती की जाए, ताकि बेरोजगारों को रोजगार मिल सके और रोडवेज के चालकों को इधर-उधर ना भेज कर रोडवेज के बेड़े में रेगुलर नई भर्ती की जाए, 14000 नई बसों को शामिल किया जाए, ताकि 84000 बेरोजगारों को रोजगार मिल सके।