Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

अर्बन इंडिया कॉनक्लेव, 2021 में उत्तर प्रदेश मेट्रो के स्टॉल पर पहुंचे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी

लखनऊ; दिनांक-05.10.2021

प्रेस विज्ञप्ति
अर्बन इंडिया कॉनक्लेव, 2021 में उत्तर प्रदेश मेट्रो के स्टॉल पर पहुंचे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी, विभिन्न परियोजनाओं का लिया जायज़ा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, रक्षामंत्री श्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य मंत्री श्री हरदीप सिंह पुरी भी रहे मौजूद
ट्रैफिक की समस्या और प्रदूषण की चुनौती दोनों से समग्रतापूर्वक निपटने के लिए हो रहे कार्य का मेट्रो बेहतरीन उदाहरण : श्री नरेंद्र मोदी
आज़ादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित अर्बन इंडिया कॉनक्लेव, 2021 में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी सार्वजनिक परिवहन को सुगम बनाने के यूपीएमआरसी के प्रयासों से रूबरू हुए। शहर में नागरिकों को सर्वोत्तम सुविधा प्रदान करने के ध्येय से आयोजित इस तीन दिवसीय (5-7 अक्टूबर) सम्मेलन एवं प्रदर्शनी में उत्तर प्रदेश मेट्रो भी शिरकत कर रहा है। उत्तर प्रदेश की माननीय राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, रक्षामंत्री श्री राजनाथ सिंह, शहरी एवं आवासन कार्य मंत्री श्री हरदीप सिंह पुरी, उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री केशव कुमार मौर्य और श्री दिनेश शर्मा ने भी यूपीएमआरसी के स्टॉल का अवलोकन किया।
इस अवसर पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने कुछ अविस्मरणीय क्षण उत्तर प्रदेश मेट्रो के स्टॉल पर बिताए। इस दौरान उन्होंने श्री कुमार केशव, प्रबंध निदेशक, उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन से उत्तर प्रदेश मेट्रो के विभिन्न परियोजनाओं की प्रगति पर चर्चा की।

इस विजिट के बाद इस इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान के सभागार में संबोधित करते हुए श्री मोदी ने कहा कि, ‘‘ट्रैफिक की समस्या और प्रदूषण की चुनौती, दोनों पर जिस समग्रात्मक दृष्टिकोण से कार्य हो रहा है मेट्रो उसका बेहतरीन उदाहरण है। आज मेट्रो सेवा का देश भर में तेजी से विस्तार हो रहा है। वर्ष 2014 में जहां 250 कि.मी. से कम रूट पर मेट्रो चलती थी वहीं आज लगभग 750 कि.मी. से ज्यादा के रूट में मेट्रो दौड़ रही है। इसके अलावा 1050 कि.मी. के रूट पर काम चल रहा है। उत्तर प्रदेश के भी 6 प्रमुख शहरों में मेट्रो का विस्तार हो रहा है।‘‘

इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, ‘‘मेट्रो पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम का एक बेहतरीन उदाहरण है। आज उत्तर प्रदेश के 4 नगर, लखनऊ, गाजियाबाद, नोएडा और ग्रेटर नोएडा में मेट्रो का सफलतापूर्वक संचालन हो रहा है। कानपुर और आगरा में भी मेट्रो का कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है।

केंद्रीय आवासन एवं शहरी विकास मंत्री श्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि, ‘‘उत्तर प्रदेश में 82 कि.मी. पर अभी मेट्रो रेल चल रही है, और131 कि.मी. के मेट्रो रूट पर वर्तमान में काम चल रहा है।”
प्रधानमंत्री समेत गणमान्य अतिथियों के इस दौरे के लिए उत्तर प्रदेश मेट्रो ने अपने स्टॉल में यूपीएमआरसी की तमाम उपलब्धियों और योगदान पर आधारित विशेष प्रदर्शनी लगाई है। UPMRC के एम डी श्री कुमार केशव ने इस मौके पर बताया प्रदर्शनी में लखनऊ, कानपुर एवं आगरा मेट्रो परियोजनाओं को चित्रों, फिल्मों और बुकलेट के माध्यम से दर्शाया गया है। साथ ही गोरखपुर की आगामी मेट्रोलाइट परियोजना का भी वर्णन है। उन्होंने अपील की है कि लोग इस प्रदर्शनी के ज़रिए प्रदेश की मेट्रो यात्रा को समझा का सकता है। इसके अलावा कानपुर मेट्रो की ट्रेन और टनल बोरिंग मशीन के मॉडल स्टॉल में स्थापित किए गए है। लखनऊ मेट्रो के सोविनियर मॉडल भी स्टाल में बिक्री के लिए रखे गए हैं। 5 अक्टूबर से 7 अक्टूबर तक इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित इस कॉनक्लेव में पर्यटक उत्तर प्रदेश राज्य के विकास में यू.पी. मेट्रो के योगदान के अलावा राज्य के विभिन्न शहरों में मेट्रो परियोजना की प्रगति से भी अवगत हो सकेंगे।
सार्वजनिक यातायात तंत्र को सुदृढ़ बनाने एवं आम जनता को एक सुरक्षित, सुविधाजनक, तेज एवं विश्वसनीय सार्वजनिक यातायात का साधन मुहैया कराने के लिए यूपीएमआरसी पूरी आरंभ से ही पूरी प्रतिबद्धता के साथ अपने कर्त्तव्य का निर्वहन कर रहा है। वर्तमान में यूपीएमआरसी के कानपुर और आगरा मेट्रो परियोजनाओं का कार्य तेज गति से आगे बढ़ रहा है। कानपुर मेट्रो के प्रॉयरिटी कॉरिडोर (आईआईटी से मोतीझील तक) के लिए पहली मेट्रो ट्रेन की अनलोडिंग हाल ही में गुरूदेव चौराहा स्थित कानपुर मेट्रो डिपो में हुई। नवंबर माह में इस कॉरिडोर पर ट्रायल रन होने की तैयारी है। विश्वभर में पर्यटन के लिए मशहूर आगरा में कॉरिडोर – 1 के प्राथमिक सेक्शन के अंतर्गत ताज ईस्ट गेट से जामा मस्जिद तक निर्माण कार्य तेज रफ्तार से आगे बढ़ रहा है।
जनसंपर्क विभाग
उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड