Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को हरियाणा और पंजाब का करेंगे दौरा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 11 बजे हरियाणा और दोपहर सवा दो बजे पंजाब में कार्यक्रम है.इन कार्यक्रमों के दौरान प्रधानमंत्री मोदी दो महत्वपूर्ण स्वास्थ्य सुविधाओं  का उद्घाटन और लोकार्पण करेंगे। प्रधानमंत्री लगभग 11 बजे दिन में हरियाणा के फरीदाबाद में अमृता अस्पताल का उद्घाटन करेंगे। उसके बाद वो मोहाली जाएंगे। वहां वो मुल्लानपुर, न्यू चंडीगढ़, साहिबजादा अजीत सिंह नगर जिला (मोहाली) में दोपहर करीब सवा दो बजे ‘होमी भाभा कैंसर अस्पताल और अनुसंधान केंद्र’ का लोकार्पण करेंगे। प्रधानमंत्री पंजाब और पड़ोसी राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों के निवासियों को विश्वस्तरीय कैंसर सुविधा व उपचार उपलब्ध कराने वाले मुल्लानपुर, न्यू चंडीगढ़, साहिबजादा अजीत सिंह नगर जिला  में स्थित ‘होमी भाभा कैंसर अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र’का लोकार्पण करेंगे।

इस अस्पताल को 660 करोड़ रुपये की लागत से टाटा मेमोरियल सेंटर ने निर्मित किया है। यह भारत सरकार के परमाणु ऊर्जा विभाग के तहत सहायता-प्राप्त संस्थान है। यह कैंसर अस्पताल तीसरे स्तर का अस्पताल है। इसकी क्षमता 300 बिस्तरों की है। अस्पताल कैंसर के सभी प्रकारों के उपचार के लिए हर आधुनिक सुविधाओं से लैस है। यहां सर्जरी, रेडियोथेरेपी और मेडिकल ऑन्कोलॉजी– कीमोथेरेपी, इम्यूनोथेरेपी और बोन मैरो ट्रांसप्लांट की सुविधा उपलब्ध होगी। यह अस्पताल पूरे क्षेत्र में कैंसर सुविधा और उपचार के लिए केंद्र के रूप में काम करेगा। संगरूर में 100 बिस्तरों वाला अस्पताल इसकी शाखा की तरह काम करेगा।