Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

प्राथमिक शिक्षक रमेश कुमार हुए राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान से पुरस्कृत

सिरसा 15 अप्रैल –  सार्वदेशिक आर्य प्रतिनिधि सभा नई दिल्ली द्वारा गुरुकुल धीरणंवास (हिसार)में शिक्षकों को सम्मानित करने हेतु ‘राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान समारोह’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। समारोह की अध्यक्षता स्वामी आर्यवेश ने की जबकि मुख्य अतिथि के तौर पर हरियाणा विधानसभा के उपाध्यक्ष रणवीर गंगवा, चेयरमैन हरियाणा बोर्ड आफ स्कूल एजुकेशन के चेयरमैन जगबीर सिंह व हरियाणा माध्यमिक शिक्षा विभाग की अतिरिक्त निदेशक किरणमई अतिरिक्त निदेशक उपस्थित रहे।  सम्मान समारोह में सिरसा जिले से राजकीय प्राथमिक पाठशाला पतली डाबर में कार्यरत प्राथमिक शिक्षक रमेश कुमार को ‘राष्ट्रीय शिक्षक गौरव सम्मान’ से नवाजा गया तथा उन्हें सम्मान स्वरूप शॉल एवं प्रशस्ति-पत्र भेंट किया गया।

मूल रूप से हिसार जिल के  सिवानी बोलान निवासी रमेश कुमार वर्तमान में सिरसा जिले के सरकारी विद्यालय में कार्यरत हैं। अध्यापन के अपने कार्यकाल में उन्होंने विद्यालय में विद्यार्थियों की उपस्थिति बढ़ाने के साथ-साथ लड़कियों की शिक्षा के लिए प्रयास किए व कोरोना काल के अन्दर भी उन्होंने विद्यार्थियों को शिक्षा से जोडऩे का प्रयास किया । स्कूली शिक्षा सुधारे लिए उनके जीरो नीवेस से कंकर पथरो के टुकड़ों से गणित के सवाल के तरीके खास चर्चा का विषय रहे है। अध्यापक रमेश कुमार का मानना है कि बच्चे का सर्वांगीण विकास तभी होगा जब शिक्षा को सामाजिक परिवेश से जोड़ा जाएगा। उनकीइन्हीं प्रायोगिक उपलब्धियों की वजह से उन्हें यह राष्ट्रीय स्तर का सम्मान दिया गया है।