Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

विश्व हिंदू महासभा के अध्यक्ष की गोली मारकर हत्या, चार पुलिसकर्मी निलंबित

 

लखनऊ। विश्व हिंदू महासभा के अध्यक्ष रणजीत बच्चन की रविवार सुबह हजरतगंज में मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। रणजीत सुबह अपने ओसीआर बिल्डिंग स्थित आवास से मौसेरे भाई आदित्य श्रीवास्तव के साथ मार्निंग वॉक पर निकले थे। तभी बदमाशों ने उनके सिर में गोली मार दी। इस दौरान आदित्य के हाथ में भी गोली लगी है। लखनऊ पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय ने ड्यूटी में लापरवाही बरतने के कारण सब इंस्पेक्टर समेत चार पुलिसर्मियों को निलंबित कर दिया है। हत्याकांड की जांच के लिए छह टीमें गठित की गई हैं।

विश्व हिंदू महासभा के अध्यक्ष रणजीत गोरखपुर के रहने वाले थे। वह लखनऊ में ओसीआर बिल्डिंग के बी ब्लॉक में रहते थे। सुबह मार्निंग वॉक के लिए मौसेरे भाई आदित्य श्रीवास्तव के साथ निकले थे। जब दोनों लोग ग्लोब पार्क के पास पहुंचे, तभी मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। हमले में रणजीत के सिर में गोली लगी और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। उनके साथ मार्निंग वॉक कर रहे आदित्य के हाथ में गोली लगी। उनका ट्रामा सेंटर में उपचार चल रहा है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय समेत तमाम वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। हजरतगंज पुलिस ने पंचनामा कर रणजीत के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय ने कहा है कि जल्द ही कातिल गिरफ्तार कर लिए जाएंगे।

सपा और कांग्रेस ने योगी सरकार पर बोला हमला

रणजीत बच्चन की हत्या के कुछ देर बाद ही समाजवादी पार्टी के ट्वीटर हैंडल से ट्वीट कर उत्तर प्रदेश सरकार का इस्तीफा मांगा गया। ट्वीट में लिखा गया है कि लखनऊ में दिनदहाड़े विश्व हिंदू महासभा के अध्यक्ष की हत्या से आम जनमानस में दहशत है। उत्तर प्रदेश में सरकार और पुलिस का इकबाल खत्म हो गया है। निकम्मी सरकार तत्काल इस्तीफा दे।

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘यूपी में कानून व्यवस्था पूरी तरह से फेल हो गई है। प्रदेश में लगातार हत्या और लूट जैसी घटनाएं हो रही हैं, लेकिन सरकार कुछ नहीं कर रही है।’ उन्होंने कहा, ‘अब यूपी को हत्या के लिए जाना जाने लगा है। मुख्यमंत्री कानून व्यवस्था नहीं संभाल पा रहे हैं। वह सिर्फ भाषणमंत्री बनकर रह गए हैं।’

पिछले साल कमलेश तिवारी की हुई थी हत्या

इससे पहले 18 अक्टूबर 2019 को लखनऊ में हिंदू समाज पार्टी के अध्यक्ष कमलेश तिवारी की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी। गला रेतने से पहले हत्यारों ने उन्हें गोली भी मारी थी। हत्या के पांचवें दिन मुख्य आरोपियों अशफाक और मोइनुद्दीन पठान को गुजरात एटीएस ने गिरफ्तार किया था। पूछताछ में दोनों ने अपना गुनाह कबूल किया था।