Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

नए साल में लखनऊ से गोरखपुर के बीच तेजस ट्रेन चलाने की तैयारी

 

लखनऊ। रेलवे प्रशासन नए साल में लखनऊ से गोरखपुर के बीच तेज गति से चलने वाली तेजस ट्रेन चलाने की तैयारी कर रहा है। इससे यात्रियों का सफर कम समय में पूरा हो जाएगा। पूर्वोत्तर रेलवे महाप्रबंधक राजीव अग्रवाल ने शनिवार को बताया कि लखनऊ से गोरखपुर के बीच यात्रियों की सुविधा के लिए नए साल मेमू ट्रेन चलाई जाएगी। इससे लखनऊ से गोरखपुर के बीच यात्री कम किराए में सफर कर सकेंगे।

उन्होंने कहा कि मेमू के संचालन से गोरखपुर जाने वाले यात्रियों को एक अतिरिक्त ट्रेन की सौगात मिलेगी। मेमू ट्रेन का किराया अन्य एक्सप्रेस और मेल ट्रेनों की अपेक्षा काफी कम होता है। इसलिए यात्रियों को बसों की तुलना में कम किराया देना होगा।

महाप्रबंधक ने बताया कि नए साल में लखनऊ से गोरखपुर के बीच तेज गति से चलने वाली और आधुनिक सुविधाओं से लैस तेजस ट्रेन का संचालन भी किया जाएगा। इससे लखनऊ से गोरखपुर के बीच यात्री कम समय में यात्रा कर सकेंगे। फिलहाल अभी लखनऊ से दिल्ली के बीच देश की पहली निजी ट्रेन तेजस एक्सप्रेस का संचालन भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) कर रहा है।