Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

प्रयागराज : जोहरा हॉस्पिटल बना मौत का जखीरा आए दिन होता है मौत का खेल

फर्जी डॉक्टर करता है प्रसुतियो का आपरेशन आखिर कौन है मौत का जिम्मेदार।

प्रयागराज/ बारा तहसील के अन्तर्गत ग्राम सभा में बुदावा में जोहरा नाम से प्रसिद्द हॉस्पिटल जिसमे मौत का तांडव खेला जाता है । बहला फुसला कर दलालों के माध्यम से मरीजों को लाया जाता है एवं उसका उपचार किया जाता है लेकिन चिकित्सक सही ना होने पर मौत का तांडव हमेशा होता रहता है ।

 

जोहरा हॉस्पिटल के मालिक रिजवान अहमद जो एक फर्जी तरीके से हॉस्पिटल चला रहे थे आज एक गर्भवती महिला इसका नाम उमा देवी पत्नी राम धीरज निवासी ग्राम घुर्मि तहसील व थाना बारा की महिला का ऑपरेशन करते समय उसकी मौत हो गई मौत की खबर जैसे ही डॉक्टर को मिली वह सभी अपने कर्मचारियों को हटा दिया एवं खुद भाग निकला इसकी जानकारी जब घरवालों की हुई तो तोड़फोड़ एवं चक्का जाम करने लगे आनन-फानन में थाना घूरपुर सिपाही एवं दरोगा अमित कुमार एवं नायब तहसीलदार बारा श्री रविकांत दुबे एवं हल्का लेखपाल लाल बहादुर मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार श्री रविकांत दुबे जीके कथन के अनुसार हॉस्पिटल में 19 मरीज पाए गए जिन का इलाज डॉ रिजवान के द्वारा किया जा रहा था।

 

रिजवान के भाग जाने पर आधे लोगों को रस्तोगी नर्सिंग होम शिफ्ट करा दिया गया शव को पोस्टमार्टम के लिए प्रयागराज भेज दिया गया

रिपोर्ट प्रदीप विश्वकर्मा