Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

प्रयागराज : मण्डलायुक्त ने आयुक्त कार्यालय परिसर में किया ध्वजारोहण

राष्ट्रपिता महात्मा एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर प्रयागराज मण्डलायुक्त संजय गोयल गांधी सभागार में ध्वजारोहण कर महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के तस्वीर पर माल्यार्पण कर नमन किया।

इस दौरान गांधी सभागार में उपस्थित लोगो को सम्बोधित करते हुए मंडलायुक्त ने कहा कि आज दो महापुरूषों की जयंती हम सभी मना रहे है। हम सभी को महात्मा गांधी के सिद्धांतों एवं उनकी विचारों को अपने जीवन में उतार कर उनके बताए गए राह पर चलना चाहिए l मण्डलयुक्त ने कहा कि गांधी का व्यक्तित्व, उनके आदर्श एवं सिद्धांत आज भी प्रासंगिक है। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी जो भी करते थे, पहले उसे अपनी जीवन शैली में उतारते थे उसके बाद जब उन्हें सही समझ में आता था

तब वह उस कार्य को करते थे। उन्होंने कहा कि सादा जीवन उच्च विचार उनका सिद्धांत रहा है। समाज के हर व्यक्ति के विकास के लिए उनका प्रयास रहा। मण्डलायुक्त ने कहा कि हम सभी को महात्मा गांधी के सिद्धांतों एवं विचारों पर चलते हुए अपने दायित्वों कर्तव्यों का निष्ठापूर्वक एवं ईमानदारी से निर्वहन करते हुए समाज के गरीब असहाय एवं निर्बल लोगों की मदद करते हुए देश को मजबूत बनाना चाहिए l

मण्डलायुक्त ने पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के बारे में कहा कि उन्होंने जय जवान जय किसान का नारा दिया था, सादा जीवन उच्च विचार उनकी जीवन शैली रही। उन्होंने कहा कि हम सभी लोगों को शास्त्री के आदर्शों एवं उनके विचारों को अपने जीवन में उतार कर आगे बढ़ना चाहिए ।