Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

बलरामपुर पलिस के सामने डेड बॉडी को कूड़ा गाड़ी पर लाद कर ले गए पोस्टमॉर्टम हाउस

बलरामपुर से बेहद ही चौका देने वाला वीडियो सामने आया है इस वीडियो में देखा जा सकता है कि स्वास्थ्य विभाग का यूपी में क्या आलम हैं. इस वीडियो में सिर्फ स्वास्थ्य विभाग ही नहीं बल्कि पुलिस प्रशासन की भी बड़ी लापरवाही और संवेदनहीनता नजर आ रही हैं.

बताया जा रहा है कि 42 साल के मोहम्मद अनवर का मृत्यु शरीर एक सरकारी दफ्तर के बाहर पड़ा हुआ था, वीडियो में जैसा देखा जा सकता है की नगरपालिका की कूड़ा उठाने वाली गाड़ी में उनके शरीर को भरकर पोस्टमार्टम हाउस ले जाया गया और यह पूरी घटना बलरामपुर पुलिस के सामने हुई.

वीडियो स्थानीय लोग द्वारा बनाया गया हैं, उनका कहना था की एंबुलेंस तो वहां आ गई थी लेकिन कोरोना महामारी के खौफ के कारण किसी ने भी शव छूने से मना कर दिया.

पुलिस की मौजूदगी में हुई ये यह घटना पर एसपी देव रंजन वर्मा ने कहा कि यह बेहद ही अमानवीय घटना है और इसमें जो लोग भी दोषी होंगे उनकी जांच कर उन पर कार्यवाही की जाएगी, हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि मरने वाले कोविड-19 पॉजिटिव था या नही.

बाद में बलरामपुर पुलिस ने ट्वीट करते हुए बताया है की शव को कूड़ा गाड़ी में डालकर ले जाने की संवेदनहीन व खेदजनक घटना का तत्काल संज्ञान लेते हुए एसपी द्वारा वायरल वीडियो में दिख रहे एक उपनिरीक्षक तथा दो आरक्षियों व प्रशासन द्वारा चार नगर पालिका के कर्मचारियों को प्रथम दृष्टया दोषी पाते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया हैं.