Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

धुप और धूल ने छीना है चेहरे का निखार, ऐसे करें अनार का इसरेमाल…सेहत को भी गजब फायदे

अनार के दाने आपके लिए कितने लाभकारी होते हैं ये आप जानते ही हैं. नहीं जानते हैं तो हम आपको बता दें कि ये आपकी सेहत के अलावा खूबसूरती में भी काम देते हैं. अनार शरीर में खून और आयरन बढ़ाने का काम करता है. अनार के सेवन से शरीर में आयरन की कमी नहीं होती.

बता दें, इसमें कैल्शियम, सोडियम, मैग्नीशियम, पोटैशियम, तांबा, आयरन और विटामिन्स आदि भरपूर होता है. इतना ही नहीं अनार के फूल, छिलके और पत्तों में भी कई औषधिय गुण (Pomegranate benefits) मौजूद होते हैं. 

अनार के गजब फायदे

  • मुंह से बदबू आती है, तो छिलके को पानी में उबाल लें. इसे छानकर कुल्ला करने से मुंह की दुर्गध बंद हो जाती है.
  • अनार खाने से पाचन शक्ति भी मजबूत होती है. इसके लिए सौ ग्राम अनार के रस में थोड़ा-सा सेंधा नमक और शहद मिलाएं. इसे पीने से भूख न लगने की समस्या दूर होगी. पाचन शक्ति मजबूत होगी.

  • चेहरे पर मुंहासे और झाइयों को दूर करने के लिए भी अनार के छिलके का इस्तेमाल आप कर सकती हैं. इसके छिलकों को हल्दी के साथ पीसकर उसका लेप चेहरे पर लगाएं. इससे मुंहासे तो दूर होंगे साथ ही चेहरा अधिक सुंदर होता है.
  • अनार के पत्तों को पानी में उबाल लें. इस पानी को छानकर इससे फोड़े-फुंसियों वाली जगह को धोएं. बहुत लाभ होगा.
  • अनार के फूलों को सुखा लें. इसे पीसकर चूर्ण बनाएं. इससे दांत साफ करने से दांतों से खून निकलने की समस्या दूर होगी.
  • अनार के 5 ग्राम छिलकों को सुखा लें. फिर इसे पीस लें. इसे पानी के साथ मिलाकर सुबह-शाम लें. इससे स्वप्नदोष की परेशानी दूर होती है.
  • इसके पत्तों को धूप या छांव में सुखा लें. अब पत्तों को पीसकर, गाय के दूध से बने मट्ठे के साथ सेवन करने से आंत्रकृमि नष्ट होते हैं.