Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

देवी मंदिरों में सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था, पुलिस तैनात।

शारदीय नवरात्र को लेकर नगर के प्रमुख देवी मंदिरों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है। मंदिरों में सीसीटीवी कैमरे लगायें गये है। जिसमे से संदिग्ध व्यक्तियो पर नजर से लेकर बाहर तक पुलिस फोर्स की तैनाती है।

ऐसा इसलिए किया गया है कि किसी भी तरह की कोई घटना न हो । कोरोना संक्रमण को देखते हुये पुलिसकर्मियों पर कोविड गाइडलाइन का पालन कराने के लिए निर्देश दिये गये है।

नगर के ललिता देवी कल्याणी देवी अलोपशंकरी प्रमुख मंदिर है इन मंदिरों पर दूर-दूर से श्रद्धालु देर्शन के लिये आते है। इन मंदिरों में वैसे भी वर्ष भर श्रद्धालुवों की भीड़ माँ के देर्शन को जुटती है वही नवरात्र के अवसर पर अपार जनसमुदाय उमड़ता है। इस बार भी शारदीय नवरात्र शुरू होते ही श्रद्धालुवों कि भीड़ बढ़ने लगी है ।

इसको देखते हुये मंदिरों में सुरक्षा इंतजाम किए गए है। मंदिर के बाहर और अंदर अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरे लगाये गये है। जिससे निगरानी की जा रही है साथ ही मंदिर की तरफ जाने वाले रास्ते मे बैरिकेडिंग लगाकर ट्रैफिक पुलिस के जवानों को भी तैनात किया गया है। जिससे हर एक ब्यक्ति पर निगाह रहे।

रिपोर्ट प्रदीप विशवकर्मा