Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

पीएमसी घोटाला: बैंक के पूर्व एमडी जॉय थॉमस समेत सुरजीत सिंह को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया

मुंबई। देश में इन दिनों हुए बहुचर्चित पीएमसी घोटाले यानी पंजाब एंड महाराष्ट्र कोऑपरेटिव बैंक घोटाला मामले में बैंक के पूर्व एमडी जॉय थॉमस को गिरफ्तार कर लिया गया है। 6500 करोड़ रुपए के इस घोटाले में जॉय थॉमस को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। इसके साथ ही कोर्ट ने पूर्व डायरेक्टर एस सुरजीत सिंह अरोड़ा को भी 14 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा है।

गौरतलब हो कि गुरुवार सुबह ही दोनों को मुंबई की एस्प्लेनेड कोर्ट में पेश किया गया था। जिसके बाद अब बैंक के पूर्व एमडी जॉय थॉमस 22 अक्टूबर तक पुलिस की हिरासत में रहेंगे। बैंक से जुड़े इन दोनों अधिकारियों को पूछताछ के बाद ही गिरफ्तार कर लिया गया था। इसके अलावा पीएमसी बैंक के पूर्व चेयरमैन वारयाम सिंह, प्रबंध निदेशक जॉय थॉमस और एचडीआईएल के मालिक राकेश और सारंग वाधवन को भी गिरफ्तार किया गया था।

जॉय थॉमस की गिरफ्तारी की जानकारी न्यूज एजेंसी एएनआई की ओर से ट्वीट कर दी गई है। इस घोटाले को लेकर एचडीआईएल यानी हाउसिंग डेवलेपमेंट इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के चेयरमैन और प्रबंधन निदेशक राकेश वाधवन और उनके बेटे सारंग के साथ बैंक के पूर्व चेयरमैन वारयाम सिंह को भी 23 अक्टूबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। गौरतलब हो कि यह घोटाला सामने आने के बाद बैंक के कई खाताधारक अदालत के बाहर प्रदर्शन कर अपना पैसा जल्द से जल्द वापस दिलाए जाने की मांग कर रहे हैं।