Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

पीएम नरेंद मोदी नवरात्र के पहले दिन ही देंगे ऑक्सीजन प्लांट की सौगात

वाराणसी -कोरोना की संभावित तीसरी लहर की आशंका के मद्देनजर अस्पतालों में पीएम केयर्स फंड से लगे ऑक्सीजन प्लांट का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ऑनलाइन उद्घाटन करने के कार्यक्रम का अस्पतालों में प्रसारण कराया जाएगा। अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य के इस निर्देश के बाद स्वास्थ्य विभाग तैयारियों में जुट गया है।

पीएम केयर्स फंड से प्रदेश में 127 प्लांट लगाए गए हैं। इसमें जिले में तीन प्लांट तो लग चुके हैं, जबकि दो प्लांट के लगाए जाने का काम भी तेजी से चल रहा है। अब सात अक्तूबर को नवरात्र के पहले दिन प्रधानमंत्री एम्स ऋषिकेश से ही देश भर में पीएम केयर्स फंड से लगने वाले ऑक्सीजन प्लांट का ऑनलाइन माध्यम से उद्घाटन कर उसे राष्ट्र को समर्पित करेंगे।

बनारस के इन स्थानों पर लगा ऑक्सीजन प्लांट
वाराणसी में बीएचयू अस्पताल में एक, ट्रॉमा सेंटर में एक और जिला महिला अस्पताल कबीरचौरा में एक प्लांट लग गया है। दो और प्लांट भी जल्द ही लग जाएंगे। सीएमओ डा. वीबी सिंह ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार पीएम केयर्स फंड वाले प्लांट का उद्घाटन जनप्रतिनिधियों के माध्यम से कराया जाएगा। इसके साथ ही आयोजन स्थलों पर सुबह 11 बजे से इसका वर्चुअल प्रसारण की भी तैयारी की जा रही है,

बीएचयू में पीएम केयर्स फंड से लगने वाले ऑक्सीजन प्लांट की क्षमता एक हजार लीटर प्रति मिनट (एलपीएम) से बढ़ाकर दोगुनी करने का निर्णय लिया गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के इस फैसले के बाद अब प्लांट की क्षमता एक हजार से बढ़कर दो हजार हो जाएगी। जल्द ही यहां प्लांट लगा दिया जाएगा।

कोरोना की संभावित तीसरी लहर की आशंकाओं के मद्देनजर बीएचयू अस्पताल समेत अन्य जगहों पर पीआईसीयू, एनआईसीयू बेड बनाए जाने, ऑक्सीजन प्लॉट लगाए जा रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से पीएम केयर्स फंड से बीएचयू, महिला अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट लगवाए गए हैं।

बीएचयू और ट्रॉमा सेंटर के साथ ही महिला अस्पताल में एक-एक हजार एलपीएम का प्लांट लगकर तैयार है। इसके अलावा एमएस ऑफिस के पास भी एक हजार एलपीएम का एक प्लांट लगाने के लिए प्लेटफार्म तैयार है। एमसीएच विंग के पास भी एक प्लांट लगाया जाएगा।

एमएस ऑफिस के पास प्लांट लगाए जाने के साथ ही एमसीएच विंग के पास भी एक हजार एलपीएम का प्लांट लगाया जाना है। इससे एमसीएच विंग में ऑक्सीजन की निर्बाध आपूर्ति हो सकेगी। औपचारिकताएं पूरी हो चुकी है, जल्द ही काम भी शुरू हो जाएगा।