Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

वाराणसी में मतदान के दौरान पीएम मोदी करेंगे बाबा केदारनाथ के दर्शन, जानिए क्या है कार्यक्रम

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में अंतिम चरण में वोटिंग होगी। इसके साथ ही चुनावी संग्राम का गढ़ बन चुके पश्चिम बंगाल में भी भाजपा और तृणमूल की किस्मत का फैसला भी अंतिम चरण की वोटिंग में ही होगा।

हालांकि सातवें चरण के मतदान से पहले पीएम मोदी बाबा केदारनाथ की शरण में जाएंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार और रविवार को दो दिनों के उत्तराखंड के दौरे पर जा रहे हैं। जिसको लेकर उत्तराखंड में भाजपा सरकार ने तैयारियां शुरू कर दी हैं।

अपने उत्तराखंड दौरे के दौरान पीएम मोदी पहले 18 मई को बाबा केदारनाथ के दर्शन करेंगे, जबकि देश में अंतिम चरण के मतदान चल रहे होंगे, तो पीएम मोदी उस दौरान 19 मई को बदरीनाथ धाम के दर्शन कर रहे होंगे।

जानकारी के मुताबिक, पीएम मोदी केदारनाथ धाम मे दर्शन करने के दौरान रुद्रमहाभिषेक पूजा के बाद शाम की आरती मे भी हिस्सा लेंगे। बताते चलें कि पीएम मोदी अपने पांच साल के कार्यकाल के दौरान कई बार केदरानाथ और बदरीनाथ धाम दर्शन करने जा चुके हैं।

जबकि 19 मई को देश में चल रहे लोकसभा चुनाव के सातवें चरण का मतदान किया जाएगा। जिसमें देश की 59 लोकसभा सीटों पर मतदान किया जाएगा। जिसमें सबसे दिलचस्प पंजाब की 13 लोकसभा सीट और पश्चिम बंगाल में होने वाला चुनाव होगा। क्योंकि अंतिम चरण के मतदान से पहले पश्चिम बंगाल में दिलचस्प चुनावी संग्राम देखने को मिला है।

एक तरफ जहां भाजपा ममता बनर्जी के गढ़ मे सेंध लगाने की कोशिश मे जुटी हुई है। तो वहीं ममता बनर्जी भी अपने राज्य की लोकसभा सीटों को बचाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही हैं। यही नहीं अभी 14 मई को पश्चिम बंगाल में अमित शाह की रैली के दौरान हिंसा भी देखने को मिली थी, जिसके बाद चुनाव आयोग ने वहां पर राजनीतिक प्रचार पर बैन लगा दिया था।